Last Updated:January 25, 2026, 13:25 ISTMorabad News: मुरादाबाद की पहचान पीतल नगरी के रूप में पूरी दुनिया में है. यहां तैयार पीतल के बाउल की गल्फ देशों में जबरदस्त मांग है. 4 से 16 इंच साइज में बनने वाले ये उत्पाद डेकोरेशन और गिफ्टिंग में खूब पसंद किए जा रहे हैं.मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से मशहूर है. यहां तैयार होने वाले पीतल के उत्पाद देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक एक्सपोर्ट किए जाते हैं. देवी-देवताओं की मूर्तियों से लेकर डेकोरेशन आइटम तक, मुरादाबाद का पीतल शिल्प अपनी खास पहचान रखता है. इन्हीं उत्पादों में अब पीतल के बाउल की मांग तेजी से बढ़ रही है, खासकर गल्फ देशों में इसकी बंपर डिमांड हो रही है.
4 इंच से 16 इंच तक उपलब्ध साइज
पीतल कारोबारी राघव खन्ना बताते हैं कि ये बाउल मुख्य रूप से फ्रूट प्लैटर और डेकोरेशन के लिए उपयोग किए जाते हैं. इनका साइज 4 इंच से शुरू होकर 16 इंच तक होता है. ज्यादातर लोग इन्हें टेबल के ऊपर सेंटर पीस के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. इन बाउल्स पर अलग-अलग तरह की नक्काशी और डिजाइन की जाती है, जिससे इनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है.
गिफ्टिंग में भी बढ़ रही लोकप्रियता
पीतल के ये बाउल गिफ्टिंग के लिए भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. लोग इन्हें फल रखने के साथ-साथ होम डेकोर के रूप में इस्तेमाल करते हैं. ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन और नक्काशी भी तैयार करवा सकते हैं.
200 रुपये से शुरू होती है कीमत
इन पीतल बाउल्स की कीमत 200 रुपये से शुरू होती है और डिजाइन व साइज के अनुसार बढ़ती है. नॉर्थ इंडिया के साथ-साथ गल्फ कंट्रीज से इसकी सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है, जिससे मुरादाबाद के पीतल उद्योग को नई मजबूती मिल रही है.About the AuthorLalit Bhattपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में प्रिंट मीडिया से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों म…और पढ़ेंLocation :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :January 25, 2026, 13:23 ISThomeuttar-pradeshमुरादाबाद के खास बाउल ने मचाई धूम, गजब की है नक्काशी, बंपर हो रही डिमांड

