Uttar Pradesh

मासूम आयूष की हत्या के आरोपी इमरान को भेजा गया जेल, तो दूसरा एनकाउंटर में ढेर

Last Updated:January 25, 2026, 10:19 ISTChitrakoot Latest News: चित्रकूट में आयूष अपहरण और हत्या मामले में हॉफ एनकाउंटर में घायल आरोपी इमरान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बताते चलें कि इमरान ने कपड़ा व्यापारी के मासूम बेटे का अपहरण कर 40 लाख की फिरौती मांगी और फिर उसकी हत्या कर दी. चित्रकूट में अपहरण और हत्याकांड में आरोपी इमरान को जेल. चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां दो मुस्लिम युवकों ने दो दिन पहले कपड़ा व्यापारी के बेटे का अपहरण किया था. जिसके बाद 40 लाख की फिरौती मांगने के बाद उसकी गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी थी.फिर उसके शव को घर के बने बाथरूम में गड्डा खोदकर गाड़ दिया था. इस मामले में पुलिस की दोनों आरोपियों से मुठभेड़ हो गई थी. जिसमें एक आरोपी ढेर हो गया था और एक का हॉफ एनकाउंटर में घायल हो गया था. इस मामल एमेन पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ दो FIR दर्ज की हैं. पहली एफआईआर पीड़ित पिता की तहरीर पर दर्ज हुई है और दूसरी पुलिस ने अपने ऊपर हुए हमले की दर्ज कराई है. पुलिस के हॉफ एनकाउंटर में घायल हुए आरोपी इमरान को पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और शनिवार देर रात न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

बताते चलें, अपहरण और हत्या मामले में जब पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा. तो उन्होंने पुलिस की ही पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी कल्लू मुठभेड़ में ढेर हो गया था और दूसरे आरोपी इरफान के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था. आरोपी इरफान को पुलिस ने मुठभेड़ में पुलिस की हत्या के प्रयास के मामले में बीते दिन शनिवार देर रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. जहां आरोपी इरफान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

व्यापारी से मांगी थी 40 लाख की फिरौतीआपको बता दे कि बीते 22 जनवरी को बरगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बे में रहने वाले कपड़ा व्यापारी अशोक केशवानी के 13 वर्षीय बेटे का दो मुस्लिम युवकों द्वारा अपहरण कर फोन से 40 लाख की फिरौती मांगी थी. जो न देने पर हत्यारों ने कपड़ा व्यापारी के बेटे आयुष केशरवानी की रस्सी से गला घोंटकर उसकी निर्मम हत्या कर घर के अंदर बने बाथरूम में गड्ढा खोदकर उसके शव को गाड़ दिया था और हत्या करने के बाद आयुष को पीड़ित परिजनों के साथ ही ढूंढवा रहे थे.

नंबर ट्रेस के बाद पकड़े गए आरोपीइस बीच पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर बच्चे का अपहरण और फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस की कई टीमें बच्चे की तलाश करने में जुट गई थी. लेकिन इस बीच पुलिस ने जिस नंबर से फिरौती मांगी थी उस नंबर को ट्रेस कर लिया और आरोपी इरफान और कल्लू उर्फ साहेब इमान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी कल्लू उर्फ साहेब इमान ने पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दिया. जिसपर पुलिस ने जवाबी फायरिंग में आरोपी कल्लू उर्फ साहिब इमान को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया और इरफान को पुलिस ने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसे इलाज के लिए प्रयागराज में भर्ती कराया था.

आरोपी इरफान को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गयाउधर पुलिस ने दोनों हत्या आरोपियों पर पुलिस की हत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कर लिया. जो कल देर रात मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी इरफान को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस पर हत्या का प्रयास करने के आरोप में रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां रिमांड मजिस्ट्रेट में आरोपी इरफान को न्यायिक हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया है. जो बच्चे का अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस पीड़ित परिजनों का बयान लेकर जल्द ही उसका रिमांड न्यायालय के सामने पेश करेगी. फिलहाल इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छाया हुआ है.About the AuthorAbhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंLocation :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :January 25, 2026, 09:16 ISThomeuttar-pradeshमासूम आयूष की हत्या के आरोपी इमरान को भेजा गया जेल, तो दूसरा एनकाउंटर में ढेर

Source link

You Missed

Scroll to Top