Last Updated:January 25, 2026, 08:00 ISTAmroha News: अमरोहा के सैदनगली में 110 फीट ऊंचा भव्य ‘अटल टावर’ बनकर तैयार है, जो मुरादाबाद मंडल का सबसे ऊंचा और यूपी का दूसरा सबसे ऊंचा घंटाघर है. यह टावर सिर्फ समय ही नहीं बताएगा, बल्कि इसके भीतर बने हाई-टेक कंट्रोल रूम से 150 सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे शहर की सुरक्षा होगी. लिफ्ट, पुलिस चौकी और मिनी सचिवालय जैसी सुविधाओं से लैस इस टावर का उद्घाटन जल्द ही CM योगी कर सकते हैं. सुरक्षा और तकनीक का यह अद्भुत संगम क्षेत्र की नई पहचान बन चुका है.
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में आसमान को चूमती 110 फीट ऊंची यह मीनार सिर्फ वक्त की सुइयां नहीं घुमाएगी, बल्कि अपराधियों पर तीसरी आंख से पहरा भी देगी! मुरादाबाद मंडल की नई शान बनकर उभरा सैदनगली का यह ‘अटल टावर’ (घंटाघर) आधुनिकता और सुरक्षा का ऐसा बेजोड़ नमूना है, जैसा पूरे उत्तर प्रदेश में शायद ही कहीं दिखे. जमीन से 45 फीट गहरी नींव पर खड़ा यह टावर अपनी बनावट से लेकर अपनी हाई-टेक कार्यप्रणाली तक, हर मामले में आपको हैरान करने वाला है. आखिर क्यों इसे ‘स्मार्ट सुरक्षा का पहरेदार’ कहा जा रहा है और क्या है इसकी लिफ्ट से लेकर कंट्रोल रूम तक की पूरी कहानी? आइए जानते हैं…
दरअसल, 110 फीट ऊंचा भव्य ‘अटल टावर’ लगभग 2.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है. यह टावर आधुनिक वास्तुकला, मजबूती और सुरक्षा तकनीक का एक अनूठा उदाहरण है. लखनऊ के 140 फीट ऊंचे घंटाघर के बाद, इसे उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे ऊंचा टावर माना जा रहा है.
मजबूत नींव और लिफ्ट की सुविधा भीअटल टावर की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी नींव जमीन के भीतर करीब 45 फीट गहरी रखी गई है, ताकि यह सदियों तक मजबूती से खड़ा रहे. चार मंजिला इस इमारत को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह प्रशासन, सुरक्षा और जनसेवा का केंद्र बन सके. टावर में आने-जाने के लिए सीढ़ियों के साथ-साथ अत्याधुनिक लिफ्ट की सुविधा भी दी गई है.
टावर से रखी जाएगी चप्पे-चप्पे पर नजरनगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनुकीर्ति चौधरी के अनुसार, यह यूपी का पहला ऐसा घंटाघर है जिसके भीतर एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) स्थापित किया गया है. टावर के प्रथम तल पर सर्विलांस रूम बनाया गया है, जहां से नगर में लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. द्वितीय तल पर नगर पंचायत का ‘मिनी सचिवालय’ (सूक्ष्म कार्यालय) और हाई-टेक मीटिंग हॉल संचालित होगा. वहीं, ग्राउंड फ्लोर पर मुख्य सड़क से जुड़ी एक पुलिस चौकी बनाई गई है, जो क्षेत्र की कानून व्यवस्था और यातायात को सुदृढ़ करेगी.
देश की महान विभूतियों के नाम पर रखा गया है द्वारों का नामटावर के द्वारों का नामकरण देश की महान विभूतियों और समाजसेवियों के नाम पर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रथम द्वार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के नाम पर रखा गया है, जहां उनकी प्रतिमा भी स्थापित की गई है. वहीं, दूसरे द्वार पर दयानंद इंटर कॉलेज के संस्थापक भगवत शरण शर्मा के नाम पर समर्पित है.
This is “Atal Tower”, the nagar panchayat building in Said Nagli locality in Amroha, Uttar Pradesh. The 110-feet tall building has Nagar Panchayat office on the first floor and CCTV control room on the second. Has two main entrances dedicated to – Keshavrao Baliram Hedgewar and… pic.twitter.com/wAuJd0RAi4

