उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. कभी कोहरा तो कभी बारिश के कारण मौसम का यूटर्न देखने को मिल रहा है. 25 जनवरी को आसमानी आफत से यूपी वालों को राहत मिलेगी. हालांकि अगले दो दिन बाद फिर प्रदेश के अलग अलग शहरों में काले बादलों की आवाजाही दिखाई देगी. इसके साथ ही तेज झोंकेदार हवाओं का दौर भी चलेगा .बताते चलें कि 26 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी को पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी के सभी जिलें ग्रीन जोन में पहुंच गए है. 26 जनवरी को भी आंधी-बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी हुई है. हालांकि 27 जनवरी से फिर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इस दौरान दोनों ही संभाग के 40 से ज्यादा जिलों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.
इन जिलों में मौसम रहेगा सामान्यअनुमान है रविवार (25 जनवरी) को यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, अयोध्या, बस्ती, सीतापुर , श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बलरामपुर , सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, मेरठ, हापुड़, पीलीभीत, शाहजहांपुर, कानपुर, कन्नौज, इटावा, सीतापुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, अमेठी और रायबरेली में आसमान साफ होगा. यहां धूप भी खिली रहेगी. इन जिलों में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा.
लखनऊ नोएडा में दो दिन बाद बदलेगा मौसमराजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे से हो सकती है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होगा और धूप भी खिली रहेगी.इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा.वहीं 2 दिन बाद यहां बादल छाएंगे और बारिश भी हो सकती है.बात दिल्ली से सटे नोएडा में भी यहां सुबह सवेरे हल्का कोहरा नजर आ सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस होगा.दो दिन बाद फिर नोएडा में काले बादल छाएंगे।और हल्की बूंदाबांदी भी होगी.ये दौर दो दिनों तक चलेगा.
अचानक तापमान में आएगा उछालबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की अगले 24 घण्टे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अचानक अधिकतम तापमान में तेजी से उछाल आएगा.उसके बाद इसमें कोई खास बदलाव के आसार नहीं है.

