नई दिल्ली (School Closed Today). उत्तर भारत में मौसम के बदलते मिजाज और कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर से सबकुछ उलट-पुलट कर दिया है. आज 24 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल बंद हैं. कहीं महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से छुट्टी है तो कहीं पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन और बारिश के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
उत्तराखंड के कई जिलों (जैसे देहरादून, टिहरी और पिथौरागढ़) में प्रशासन ने भारी बारिश और बर्फबारी के चलते आज स्कूलों को बंद रखने का आधिकारिक आदेश जारी किया है. वहीं, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-NCR में चौथे शनिवार के चलते कई सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी है. इसके साथ ही, 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) सोमवार को होने के कारण ‘लॉन्ग वीकेंड’ मिल गया है. अभिभावकों और छात्रों के लिए यह राहत की खबर है क्योंकि शीतलहर और बारिश के बीच स्कूल जाना जोखिम भरा हो सकता था.
स्कूलों में छुट्टी, घर में मौज
जनवरी का आखिरी हफ्ता खुशियां लेकर आया है. 24 जनवरी 2026 को महीने का चौथा शनिवार है. नियम के अनुसार, कई राज्यों के सरकारी स्कूल और कुछ निजी शिक्षण संस्थान दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रखते हैं. इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस (यूपी दिवस) के अवसर पर भी कुछ जिलों में विशेष कार्यक्रम के चलते क्लासेस स्थगित रखी गई हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि Western Disturbance के सक्रिय होने से दिल्ली-NCR और यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश ने तापमान गिरा दिया है.
उत्तराखंड: बर्फबारी के चलते 12 जिलों में अलर्ट
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम की स्थिति सबसे अधिक गंभीर है. मूसलाधार बारिश और ऊचांई वाले इलाकों में भारी हिमपात को देखते हुए देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और चमोली सहित लगभग 12 जिलों के जिलाधिकारियों ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है. पहाड़ी रास्तों पर फिसलन और ठंड के कारण बच्चों को स्कूल भेजना असुरक्षित है. हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में स्कूल बंद हैं.
दिल्ली और उत्तर प्रदेश का हाल
दिल्ली-एनसीआर में आधिकारिक तौर पर पूरे राज्य के लिए छुट्टी का ऐलान नहीं है, लेकिन चौथे शनिवार के कारण ज्यादातर स्कूल बंद हैं. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्थानीय प्रशासन (DM) को मौसम की गंभीरता के आधार पर स्कूलों का समय बदलने या छुट्टी घोषित करने का अधिकार दिया गया है. घने कोहरे के कारण कुछ जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है, जो स्कूली बसों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. हालांकि दिल्ली एनसीआर में आज कोहरा नहीं है.
इस हफ्ते मिला लॉन्ग वीकेंड
इस हफ्ते स्टूडेंट्स की मौज है क्योंकि छुट्टियों का शानदार संयोग बना है:
24 जनवरी (शनिवार): चौथा शनिवार/खराब मौसम की छुट्टी.
25 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.
26 जनवरी (सोमवार): गणतंत्र दिवस (राष्ट्रीय अवकाश).
यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के अवसर पर भी स्कूल बंद थे.

