Last Updated:January 23, 2026, 23:30 ISTFarmer Registry Chitrakoot : यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने जरूर कदम उठाया है. खाद के लिए किसानों को परेशान होता हम देख चुके हैं. अब चित्रकूट जिले के सभी किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है. जिन किसानों की रजिस्ट्री नहीं होगी, उन्हें किसी भी स्थिति में खाद नहीं दी जाएगी. जिन किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, वे राजस्व विभाग, कृषि विभाग या जनसेवा केंद्र से तुरंत ये काम करवा लें. किसानों के लिए खाद लेना अब पहले जितना आसान नहीं रहने वाला है. जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के बाद कृषि विभाग हरकत में आ गया है.चित्रकूट. अब किसानों के लिए खाद लेना पहले जितना आसान नहीं रहने वाला है. चित्रकूट में अब तक किसान सिर्फ आधार कार्ड और खतौनी दिखाकर सहकारी समितियों या निजी दुकानों से खाद प्राप्त कर लेते थे, लेकिन जिला प्रशासन ने व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है. यानी अब बिना पंजीकरण के किसी भी किसान को खाद नहीं मिलेगी. इसके लिए कृषि विभाग ने सभी खाद सोसाइटी को निर्देश भी दे दिए गए हैं. जिलाधिकारी चित्रकूट की ओर से जारी आदेश के बाद कृषि विभाग हरकत में आ गया है.
आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है, इसका उद्देश्य पात्र किसानों की पहचान सुनिश्चित करना, काला बाजारी पर रोक लगाना और वास्तविक लाभार्थियों तक खाद की आपूर्ति पारदर्शी तरीके से पहुंचाना है, ताकि वास्तविक जरूरतमंद किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और खेती करने के लिए उनको समय से खाद मिल सके.
कैसे करवाएं फार्मर रजिस्ट्री
कृषि उपनिदेशक राजकुमार ने लोकल 18 को बताया कि अब जिले के सभी किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है. जिन किसानों की रजिस्ट्री नहीं होगी, उन्हें किसी भी स्थिति में खाद उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. राजस्व विभाग, कृषि विभाग, जनसेवा के माध्यम से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया तेजी से कराई जा रही है. इसके लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और खतौनी की प्रति लेकर जन सेवा केंद्र, कृषि विभाग कार्यालय या संबंधित राजस्व विभाग में जाना होगा. इसके बाद उनकी रजिस्ट्री आसानी से हो जाएगी. किसानों से अपील है कि वे जल्द से जल्द अपनी फार्मर रजिस्ट्री पूरी कर लें, ताकि खाद वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आए.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :January 23, 2026, 23:30 ISThomeagricultureबिना फार्मर रजिस्ट्री अब नहीं मिलेगी खाद, हरकत में आया चित्रकूट कृषि विभाग

