Uttar Pradesh

हाथ से कमीशन जाता देख बौखलाया, फिर जमीन मालिक की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुए हाई प्रोफाइल हत्याकांड का पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश कर दिया है. जमींदार व वरिष्ठ अधिवक्ता और सैकड़ों बीघा बेशकीमती जमीन के मालिक जयराम मानसिंह की हत्या किसी बाहरी अपराधी ने नहीं, बल्कि उनके सबसे भरोसेमंद व्यक्ति उनके ही मुंशी, जो यूपी पुलिस की तैयारी कर रहा था, उसने ही की थी.

पुलिस ने इस मामले में मृतक के मुंशी अंकित मिश्रा को गिरफ्तार किया है, जो शहर का ही निवासी है. एसपी के मुताबिक, अंकित मिश्रा की मुलाकात करीब आठ साल पहले मृतक जयराम मानसिंह से उस समय हुई थी, जब वह दौड़ लगाने जाया करता था. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अंकित मृतक का बेहद विश्वासपात्र बन गया. वह न केवल उनके साथ रहने लगा, बल्कि जमीन से जुड़े तमाम काम भी वही देखने लगा.

जमीन को लेकर जुड़ा विवाद

एसपी अनूप कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक जयराम मानसिंह एक बेशकीमती जमीन को बेचना चाहते थे. इसी जमीन को लेकर आरोपी अंकित मिश्रा की जमीन बिक्री में कमीशनबाजी की बातचीत चल रही थी, लेकिन जब जमीन का रेट तय नहीं हो पाया और सौदा कैंसिल हो गया, तो आरोपी को अपने मुनाफे पर पानी फिरता नजर आया. इसी के बाद उसने इस खौफनाक हत्या की साजिश रच डाली.

शव को ठिकाने लगाने के लिए रची साजिश

पुलिस के अनुसार, 21 जनवरी को आरोपी मृतक जयराज मानसिंह को जमीन नापने के बहाने घर से अपने साथ ले गया. दोनों बाग की ओर पहुंचे, जहां पहले से बनाई गई योजना के तहत आरोपी ने धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी निर्मम हत्या कर दी और शव को वहीं फेंक दिया. हत्या के बाद आरोपी ने साजिश को छिपाने के लिए बेहद चालाकी दिखाई. वह मृतक के घर पहुंचा और दूसरे नौकर को मृतक की ही वैगनार कार में बैठाकर यह कहकर साथ ले गया कि जमीन नाप में उसकी भी जरूरत पड़ेगी.

इसके बाद आरोपी दोबारा घटनास्थल पहुंचा और वहां से मृतक की पत्नी को फोन कर यह कहकर गुमराह किया कि जयराम मानसिंह वहां मौजूद नहीं हैं. इसके बाद परिजनों और पुलिस द्वारा खोजबीन शुरू की गई, तो मृतक का खून से लथपथ शव मिला, जिसने पूरे मामले की दिशा ही बदल दी. शक गहराने पर पुलिस ने आरोपी अंकित मिश्रा को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपी के घर से हथियार बरामद

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार आरोपी के घर से बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जमीन बिक्री में मोटी कमीशन लेने की फिराक में था. उसका इरादा था कि हत्या के बाद परिवार का भरोसा बनाए रखते हुए जमीन को मन मुताबिक कीमत पर बिकवाए और मोटा मुनाफा कमाकर अमीर बन सके. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एसपी अनूप सिंह ने बताया कि मामले में विवेचना जारी है और पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान इस हत्याकांड से जुड़े और भी कई अहम तथ्य सामने आ सकते हैं.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 24, 2026

सेना में नहीं मिली नौकरी, तो खेती को बनाया करियर, गोंडा के किसान ने विदेशी अमरूद की खेती से बदल दी किस्मत

गोंडा: बदलते समय के साथ अब किसान भी खेती के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. परंपरागत फसलों की…

authorimg
Uttar PradeshJan 24, 2026

फिरोजाबाद की इस गली में मिलती हैं हजारों प्रकार की चूड़ियां, कीमत सिर्फ 10 रुपए दर्जन से शुरू, देशभर में हैं मशहूर

Last Updated:January 24, 2026, 12:52 ISTFirozabad News: फिरोजाबाद की बोहरान गली कांच की फैंसी चूड़ियों के लिए दुनियाभर…

Scroll to Top