Last Updated:January 23, 2026, 15:38 ISTGhaziabad News: शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत गाजियाबाद के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले को आसान बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने 8 विशेष हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज अपलोड या पात्रता से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए अभिभावक अब अपने क्षेत्र के निर्धारित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. यह पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है और विभाग जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी जागरूकता अभियान चला रहा है ताकि हर पात्र बच्चे को शिक्षा मिल सके.फोटो-AIगाजियाबाद: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दिलाने की दिशा में शिक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत आवेदन करने वाले अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए जिले में 8 विशेष हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं. अब अभिभावक दस्तावेज अपलोड करने से लेकर स्कूल चयन तक की हर जानकारी एक कॉल पर प्राप्त कर सकेंगे.
अभिभावकों की सुविधा के लिए 8 जोन में बांटे केंद्रबेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ओपी यादव के अनुसार, जिले के हर इलाके के अभिभावकों की पहुंच आसान बनाने के लिए इन हेल्प डेस्क को अलग-अलग जोन में तैयार किया गया है. यदि किसी अभिभावक को ऑनलाइन आवेदन करने, जरूरी दस्तावेज अपलोड करने, पात्रता जांचने या स्कूलों के चयन में कोई भी समस्या आती है, तो वे सीधे अपने संबंधित जोन के हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं.
पूरी प्रक्रिया निःशुल्क, मिलेगी एक्सपर्ट की रायशिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि हेल्प डेस्क पर तैनात प्रशिक्षित टीम आवेदन की पूरी प्रक्रिया में अभिभावकों का मार्गदर्शन करेगी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस सहायता के लिए अभिभावकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है.
सोशल मीडिया पर भी चल रहा है जागरूकता अभियानइस बार विभाग ने जागरूकता बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी इस मुहिम से जोड़ा है. सांसद, विधायक, पार्षद और पंचायत सदस्य अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स) के जरिए लगातार वीडियो और पोस्ट साझा कर रहे हैं ताकि जिले के हर पात्र परिवार तक इस योजना की जानकारी पहुंच सके.
क्षेत्रवार हेल्पलाइन नंबर: यहां करें संपर्कआप अपने नजदीकी क्षेत्र के अनुसार नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
क्षेत्र (Zone)संपर्क व्यक्तिमोबाइल नंबरलोनीनदीम8851166179भोजपुरपवन तिवारी9837171842मुरादनगरअमित9012926897रजापुररमन खान9456906522सिटी जोनरोहित9310211911मोहननगर जोनमुसब्बिर8700750266विजयनगर जोनसौरभ9810284244कविनगर जोनपुष्पेंद्र8800159313जिला समन्वयकअनुभव गुप्ता8429217007About the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :January 23, 2026, 15:38 ISThomeuttar-pradeshअब घर बैठे दूर करें आवेदन से जुड़ी हर उलझन, शिक्षा विभाग ने बनाए 8 हेल्प डेस्क

