Uttar Pradesh

UP College Online Degree Courses Benefits | Dr Bhimrao Ambedkar University Agra Online Courses | यूपी के इस कॉलेज ने दी बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेगी एमबीए की ऑनलाइन डिग्री

Last Updated:January 23, 2026, 13:32 ISTUP Online Degree Courses 2026: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन कोर्सेस का विकल्प शुरू किया है. जो स्टूडेंट्स किसी भी वजह से कॉलेज जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं, वे यूपी के इस कॉलेज से ऑनलाइन मोड में एमबीए और अन्य डिग्री कोर्स कर सकते हैं.UP Online Degree Courses: वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ऑनलाइन कोर्सेस काफी फायदेमंद रहते हैंनई दिल्ली (UP Online Degree Courses 2026). उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा जगत में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए राज्य के एक प्रतिष्ठित कॉलेज ने स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए घर बैठे डिग्री हासिल करने की सुविधा शुरू की है. बदलते समय और डिजिटल एजुकेशन की बढ़ती मांग को देखते हुए आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने 6 प्रमुख ऑनलाइन कोर्सेस लॉन्च किए हैं. इनमें एमबीए और एमसीए जैसे प्रोफेशनल प्रोग्राम्स भी शामिल हैं.

इन ऑनलाइन प्रोग्राम्स की डिग्री की मान्यता रेगुलर कोर्सेस के बराबर होगी. उत्तर प्रदेश के इस कॉलेज ने UGC की गाइडलाइंस के हिसाब से डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है. इससे स्टूडेंट्स को घर बैठे लाइव लेक्चर्स, डिजिटल लाइब्रेरी और ऑनलाइन मेंटरशिप मिल सकेगी. इस कदम से न केवल राज्य में साक्षरता दर बढ़ेगी, बल्कि युवाओं के पास अपनी स्किल्स को निखारने के लिए ज्यादा विकल्प भी उपलब्ध होंगे. अगर आप भी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो यह मौका करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है.

यूपी के कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने अपनी ऑनलाइन लिस्ट में उन विषयों को प्राथमिकता दी है, जिनकी मार्केट में मांग सबसे ज्यादा है. मौजूदा दौर में ऑनलाइन एजुकेशन के इच्छुक स्टूडेंट्स नीचे लिखे 6 कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं:

एमबीए: विभिन्न स्पेशलाइजेशन के साथ मैनेजमेंट की बारीकियां सीखने के लिए.
एमसीए: कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में करियर बनाने के लिए.
बीबीए: स्नातक स्तर पर मैनेजमेंट की नींव रखने के लिए.
बीसीए: आईटी क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए.
एमए: कला और सामाजिक विज्ञान के विभिन्न विषयों में.
बीकॉम: कॉमर्स और अकाउंटिंग की पढ़ाई के लिए.

ऑनलाइन डिग्री की मान्यता और फायदे
कई स्टूडेंट्स के मन में शक रहता है कि क्या ऑनलाइन डिग्री प्राइवेट या सरकारी नौकरी के लिए मान्य होगी? कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये कोर्सेस DEB-UGC (Distance Education Bureau) से मान्यता प्राप्त हैं. इसका मतलब है कि स्टूडेंट्स इन डिग्रियों के आधार पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और हायर एजुकेशन के लिए विदेश भी जा सकते हैं. घर से पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा समय और हॉस्टल-आने-जाने के खर्च की बचत है.

एडमिशन की प्रक्रिया और पात्रता
इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल रखी गई है. उम्मीदवार कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

एमबीए/एमसीए के लिए: संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है.
बीबीए/बीसीए/बीकॉम के लिए: स्टूडेंट का 12वीं पास होना जरूरी है. चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर या कॉलेज के ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट के जरिए हो सकती है.

डिजिटल लर्निंग और सपोर्ट सिस्टम
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने अल्ट्रा मॉडर्न Learning Management System (LMS) डेवलप किया है. इसके जरिए स्टूडेंट्स रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर्स देख सकते हैं, क्विज में भाग ले सकते हैं और असाइनमेंट भी जमा कर सकते हैं. साथ ही, हर हफ्ते ‘डाउट क्लियरिंग’ सेशन का आयोजन किया जाता है, जहां स्टूडेंट्स डायरेक्ट प्रोफेसरों से संवाद कर सकते हैं.

वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए वरदान
जो लोग पहले से ही नौकरी कर रहे हैं और अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने के लिए कोई कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है. ऑफिस का काम खत्म करने के बाद या वीकेंड पर पढ़ाई करके वे अपनी ऑनलाइन डिग्री पूरी कर सकते हैं. इससे उन्हें प्रमोशन और बेहतर वेतन पाने में मदद मिलेगी. साथ ही करियर में नए रास्ते भी मिल सकते हैं.

About the AuthorDeepali PorwalWith more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys…और पढ़ेंFirst Published :January 23, 2026, 13:32 ISThomecareerयूपी के इस कॉलेज ने दी बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेगी MBA की ऑनलाइन डिग्री

Source link

You Missed

Scroll to Top