UP Police Constable vacancy 2026: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल के करीब 32 हजार पदों पर भर्ती में एक नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें सभी वर्गों की अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है. अब सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 25 साल से कम उम्र में आवेदन कर सकेंगे. महिलाओं को भी तीन साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी. अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 30 साल से कम उम्र में आवेदन कर सकेंगे. पहले सामान्य वर्ग के पुरुषों की अधिकतम उम्र 22 साल और महिलाओं की 25 साल थी. ओबीसी, एससी और एसटी को पहले से ही पांच साल की छूट मिलती थी.
UP Police Constable 2026 Age limit: आयु छूट का पूरा नियम क्या है?
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली-2015 (जैसा संशोधित) के नियम-10 में कहा गया है कि आरक्षी पद पर भर्ती के लिए कैलेंडर वर्ष में सीधी भर्ती की रिक्तियां प्रकाशित होने वाले साल की 1 जुलाई को पुरुष उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 22 साल, महिला उम्मीदवार की न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. एससी, एसटी और ओबीसी को समय-समय पर छूट मिलती है. यूपी शासन ने 5 जनवरी 2026 के शासनादेश से सीधी भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी है. भर्ती बोर्ड ने इसी फैसले का पालन करते हुए विज्ञप्ति जारी कर छूट लागू कर दी है.
होमगार्ड्स के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर प्रदेश शासन के 25 जनवरी 1995 के शासनादेश और बाद के नियमों में होमगार्ड्स जवानों के लिए आरक्षण है. पुलिस बल में 5 प्रतिशत और होमगार्ड्स में 5 प्रतिशत पद होमगार्ड्स के लिए सुरक्षित रखे जाते हैं. होमगार्ड्स के जवान अगर अन्यथा योग्य हैं और उनकी उम्र न्यूनतम 18 साल से अधिकतम 25 साल है तो उन्हें सीधे होमगार्ड्स पद पर चयनित किया जा सकता है.
भर्ती में कुल कितने पद हैं?
कुल 32,679 पद हैं. इनमें कांस्टेबल पुलिस के 10,469 पद, पीएसी कांस्टेबल के 15,131 पद, महिला पीएसी के 2,282 पद, एसएसएफ के 1,341 पद, घुड़सवार के 71 पद, जेल वार्डर पुरुष के 3,279 पद और जेल वार्डर महिला के 106 पद शामिल हैं.
योग्यता और परीक्षा पैटर्न कैसा है?
योग्यता 12वीं पास (इंटर पास) है. अगर दो या ज्यादा उम्मीदवारों के मार्क्स बराबर आएं तो टाईब्रेक में एनसीसी सर्टिफिकेट और प्रादेशिक सेना में दो साल की सेवा का अनुभव वरीयता देगा. लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि और तार्किक क्षमता से सवाल आएंगे. कुल 150 प्रश्न होंगे और समय 2 घंटे का होगा. परीक्षा ओएमआर आधारित होगी. बहुत अच्छी बात ये है कि गलत जवाब पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पहले सही उत्तर पर 2 नंबर और गलत पर आधा नंबर कटता था, लेकिन योगी सरकार ने नेगेटिव मार्किंग खत्म कर दी है.न्यूनतम पासिंग परसेंटेज अनारक्षित के लिए 30 फीसदी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 25 फीसदी, एससी और एसटी के लिए 20 फीसदी है.
अब कितने आवेदन की उम्मीद?
पहले करीब 30 लाख आवेदन आने की उम्मीद थी.आयु छूट के बाद अब 40 लाख से ज्यादा आवेदन आने की संभावना है. तीन साल की देरी से कई युवा ओवरएज हो गए थे.अब वे भी अप्लाई कर सकेंगे.

