Uttar Pradesh

यूपी में आज से बदल जाएगा मौसम, बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी, चारों तरफ होगा पानी-पानी, इन जिलों में अलर्ट

Last Updated:January 23, 2026, 05:01 ISTUP Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख बदलने वाला है. जहां पहले सुबह से लेकर शाम तक चटक धूप नजर आ रही थी. वहीं अब काले घने बादलों का डेरा रहने वाला है. इसको लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि सूबे में बारिश, आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश के 18 जिलों में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.यूपी में मौसम को लेकर आया अपडेट.लखनऊः उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख बदलने वाला है. जहां पहले सुबह से लेकर शाम तक चटक धूप नजर आ रही थी. वहीं अब काले घने बादलों का डेरा रहने वाला है. इसको लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि सूबे में बारिश, आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश के 18 जिलों में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में व्यापक वर्षा की संभावना जताई गई है. हालांकि 24 जनवरी को बारिश में कमी आएगी. वहीं 25 जनवरी को मौसम शुष्क होने की संभावना है. इसके अलावा 26 जनवरी से फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बारिश का अगला दौर शुरू होगा. 27 जनवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश तक बारिश पहुंचने के आसार जताए गए हैं.

23 जनवरी को कुछ जिलों में तेज हवाएं (30–50 किमी/घंटा), मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई गई है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं में ओलावृष्टि की संभावना है. 22 से 24 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में लगभग 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद 48 घंटे में फिर इतनी ही गिरावट की संभावना है.

भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने इसकी संभावना जताई है. अनुमान है अगले 48 घंटों बाद यूपी के अलग-अलग शहरों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी. उसके बाद फिर इसमें उछाल आएगा. बताते चलें कि बीतें 24 घंटे में यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :January 23, 2026, 05:01 ISThomeuttar-pradeshUP में आज से बदल जाएगा मौसम, बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी, चारों तरफ होगा पानी

Source link

You Missed

Scroll to Top