Uttar Pradesh

The district industries department is giving wings to the dreams of young people, taking strong steps towards self-reliance.

कन्‍नौज : यूपी के कन्नौज जिले में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सपनों को साकार करने की दिशा में जिला उद्योग विभाग लगातार प्रभावी कदम उठा रहा है. विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को न सिर्फ रोजगार के योग्य बना रहे हैं, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के लिए भी हर स्तर पर सहयोग प्रदान कर रहे हैं. इसका सकारात्मक असर जिले के युवाओं में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.

युवाओं के लिए निरंतर प्रयासजिला उद्योग विभाग का उद्देश्य युवाओं को केवल नौकरी की तलाश तक सीमित रखना नहीं है, बल्कि उन्हें उद्यमिता के लिए प्रेरित करना है. इसी सोच के तहत विभाग समय समय पर विभिन्न योजनाएं लागू कर रहा है. इन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रशिक्षण से लेकर हैंडहोल्डिंग तक सहयोगजिला उद्योग विभाग युवाओं को प्रशिक्षण देकर अकेला नहीं छोड़ता. प्रशिक्षण के बाद भी उनकी हैंडहोल्डिंग करते हुए हर चरण में मार्गदर्शन दिया जाता है. विभाग द्वारा 10 दिवसीय ओडीओपी के तहत नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों में युवाओं को व्यवहारिक ज्ञान, तकनीकी कौशल और व्यवसाय से जुड़ी बारीक जानकारी दी जाती है, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ अपना काम शुरू कर सकें.

नि:शुल्क ट्रेड प्रशिक्षण से बढ़ा आत्मविश्वासविभाग की ओर से युवाओं को अलग अलग ट्रेडों में नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इससे युवाओं के कौशल में निखार आ रहा है और वे नए रोजगार के अवसरों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. विभाग का लक्ष्य है कि हर युवा किसी न किसी हुनर में दक्ष बने और आत्मनिर्भर भारत की सोच को मजबूत करे.

ओडीओपी और मुख्यमंत्री युवा योजना का सहाराप्रशिक्षण के बाद युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए भी विभाग पूरी मदद करता है. ओडीओपी पोषण योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को लोन दिलाने में सहयोग किया जाता है. बैंकिंग प्रक्रिया, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना और अन्य जरूरी औपचारिकताओं में विभाग युवाओं का मार्गदर्शन करता है, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े.

इत्र और अगरबत्ती उद्योग पर विशेष फोकसकन्नौज को इत्र नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां इत्र और अगरबत्ती प्रमुख उद्योग हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला उद्योग विभाग इन दोनों क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को उत्पादन प्रक्रिया, पैकेजिंग, गुणवत्ता नियंत्रण और मार्केटिंग की जानकारी दी जाती है. साथ ही उन्हें स्टार्टअप किट भी प्रदान की जाती है, जिससे वे तुरंत अपना व्यवसाय शुरू कर सकें.

युवाओं में बढ़ रहा स्वरोजगार का रुझानइन प्रयासों का असर यह है कि जिले के कई युवा अब स्वरोजगार की राह पर आगे बढ़ चुके हैं. छोटे स्तर से शुरू किए गए व्यवसाय धीरे धीरे सफलता की ओर बढ़ रहे हैं. इससे न केवल युवाओं की आय बढ़ रही है, बल्कि वे दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं.

अधिकारी ने बताई भविष्य की दिशाजिला उद्योग अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि विभाग की यह पहल युवाओं को रोजगार देने के साथ साथ उनमें आत्मसम्मान और आत्मविश्वास भी पैदा कर रही है. लगातार प्रयासों के चलते आज कई युवा आत्मनिर्भर बन चुके हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि यदि यही गति बनी रही तो आने वाले समय में कन्नौज जिला आत्मनिर्भर युवाओं का मजबूत केंद्र बनकर उभरेगा.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 24, 2026

10KM तक कार में फंसा शख्स घिसटता चला गया, लोगों ने देख रुकवाई गाड़ी, तबतक हो चुकी थी देरी

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में शुक्रवार को एक बड़ा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया. यहां एक कार के…

Scroll to Top