Uttar Pradesh

गाजियाबाद: सरकारी काम के लिए दलाल मांगे पैसे? तो सीधे DM को इस नंबर पर करें फोन, नाम रहेगा गुप्त

Ghaziabad News:  अब सरकारी दफ्तरों में काम कराने के नाम पर पैसे मांगने वाले दलालों से डरने या भटकने की जरूरत नहीं है. दरअसल, गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भ्रष्टाचार और सरकारी दफ्तरों में सक्रिय दलालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना ली है. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सरकारी कार्यालय में काम कराने के लिए किसी बिचौलिये या दलाल की जरूरत नहीं है. सभी कार्य पूरी तरह पारदर्शी और नि:शुल्क (नियत सरकारी शुल्क को छोड़कर) किए जा रहे हैं.

शिकायतकर्ता की पहचान रहेगी गोपनीय

जिला प्रशासन ने नागरिकों को भरोसा दिलाया है कि ऐसे मामलों में वे सीधे जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायतकर्ता चाहें तो अपनी पहचान पूरी तरह गोपनीय भी रख सकते हैं. इसके लिए जिलाधिकारी के फोन नंबर 85272 40100 पर सूचना दी जा सकती है या फिर ई-मेल के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. प्रशासन ने लोगों से निर्भीक होकर सामने आने की अपील की है.

दलालों से DM ने दी सावधान रहने की सलाह

डीएम रविन्द्र कुमार मॉंदड़ ने गाजियाबाद के सभी नागरिकों को दलालों से सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों जैसे सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, तहसील, कलेक्ट्रेट, नगर निगम, चिकित्सा, शिक्षा, अग्निशमन विभाग सहित अन्य दफ्तरों में रोजमर्रा के कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं. इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नक्शा पास कराना और विभिन्न प्रकार के लाइसेंस शामिल हैं.

इन कार्यों को जल्दी कराने का झांसा देकर कुछ अनाधिकृत लोग और दलाल सक्रिय रहते हैं. ये लोग किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों को बहकाकर उनसे अवैध रूप से पैसे वसूलते हैं. इससे न केवल आम जनता का आर्थिक नुकसान होता है बल्कि सरकारी कार्यालयों की छवि भी खराब होती है और व्यवस्था की पारदर्शिता पर सवाल खड़े होते हैं.

नागरिकों के लिए जरूरी सलाहउन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी काम के लिए दलाल की कोई जरूरत नहीं है. नागरिक सीधे संबंधित कार्यालय में जाकर जिम्मेदार अधिकारी से मिलें अपने पूरे दस्तावेज समय पर जमा करें और तय प्रक्रिया का पालन करें. किसी के बहकावे में आकर पैसा देना न केवल गलत है बल्कि कानूनी परेशानी का कारण भी बन सकता है.

‘जनता दर्शन’ में रख सकते हैं अपनी बात डीएम ने कहा कि यदि कोई अधिकारी बिना कारण काम लटकाता है तो जनता घबराए नहीं. ऐसे मामलों में लोग जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में आकर अपनी शिकायत रख सकते हैं या फोन के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. जो भी कार्य नियम और पात्रता के दायरे में होगा उसे समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा.

दलालों को सीधी चेतावनी: सीधे जाएंगे जेल

डीएम ने दलालों और अवैध रूप से सक्रिय व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, यदि कोई अनाधिकृत व्यक्ति सरकारी कार्यालयों में घूमते हुए या जनता से अवैध धन की मांग करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की जाएगी और उसे जेल भेजा जाएगा. साथ ही, प्रशासन ने जनता से अपील की है कि दलालों की सूचना तुरंत दें ताकि जागरूकता और सहयोग से इस समस्या पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 24, 2026

मुगलों की नहीं, एक ‘मनसबदार’ की विरासत है जलालनगर, जानिए वो किस्सा जो शाहजहांपुर को बनाता है ‘नवाबों की नगरी’

Last Updated:January 24, 2026, 21:09 ISTShahjahanpur Jalalnagar History: शाहजहांपुर का जलालनगर मोहल्ला अपने ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक विरासत…

Scroll to Top