Last Updated:January 22, 2026, 04:33 ISTVegetable subsidy mau : इस योजना का लाभ देने के लिए उद्यान विभाग ब्लॉक स्तर पर किसानों को चयनित कर रहा है. जिनके पास 8 बिस्वा से 16 बिस्वा तक खेती है, वे अप्लाई कर सकते हैं. एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में 50 हेक्टेयर की साग भाजी का लक्ष्य था, जो जायद के सीजन में कद्दू कुल की सब्जियों के लिए है. अब मुख्यमंत्री राज्य उद्यानिकी विकास मिशन योजना भी शुरू की गई है.मऊ. मौसम बदल रहा है. सर्दियां ढलान पर हैं और गर्मी की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. ऐसे मौसम में खेती के लिए उद्यान विभाग सहयोग राशि लेकर आया है. लोकल 18 से बात करते हुए मऊ के जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता बताते हैं कि अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में 50 हेक्टेयर की साग भाजी का लक्ष्य था, जो जायद के सीजन में कद्दू कुल की सब्जियों के लिए है. इनमें नेनुआ, लौकी, खीरा, तोरई, करेला शामिल हैं. अब मुख्यमंत्री राज्य उद्यानिकी विकास मिशन योजना भी शुरू की गई है. इसे 13 जनवरी को लागू किया गया है. इसमें जनपद मऊ को भी चिन्हित किया गया है.
50 हेक्टेयर का लक्ष्य
इस योजना की मदद से किसान भाई हाइब्रिड सब्जियों की खेती कर सकते हैं. सामान्य श्रेणी में 40 हेक्टेयर और अनुसूचित जाति के किसानों के लिए 10 सेक्टर का लक्ष्य मिला है. इसमें दो कार्यक्रम हैं. जो छप्पर विधि से मशरूम का उत्पादन करना चाहते हैं, उन्हें एक छप्पर इकाई बनाने के लिए ₹100000 की सहायता उद्यान विभाग की ओर से दी जा रही है. वर्मी बेड और केंचुए की खाद को पाली बैग में बनाने के लिए भी लक्ष्य मिला है. इसे बनाने के लिए भी उद्यान विभाग से अनुदान ले सकते हैं.
करना क्या होगा
योजना का लाभ देने के लिए उद्यान विभाग ब्लॉक स्तर पर किसानों को चयनित कर रहा है. जिनके पास 8 बिस्वा से 16 बिस्वा तक खेती है, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं. सब्जी की खेती करने के लिए ₹24000 प्रति हेक्टेयर किसानों को मदद दी जा रही है. इसमें शंकर साग भाजी का बीज, प्लास्टिक का क्रिएट्स, जैविक खाद और दवा उद्यान विभाग उपलब्ध कराएगा. इसके लिए उद्यान विभाग में खेत की नकल और आधार कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Mau,Uttar PradeshFirst Published :January 22, 2026, 04:33 ISThomeagricultureमऊ किसानों के लिए खुशखबरी, सब्जी उगाने के लिए सरकार दे रही 1 लाख, जानें तरीका

