Uttar Pradesh

जिम्मेदार कौन है…? ग्रेटर नोएडा हादसे पर कोर्ट का सख्त आदेश, बिल्डर की बढ़ी न्यायिक हिरासत

Last Updated:January 21, 2026, 20:37 ISTगौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा सेक्टर-150 में हुए हादसे को लेकर गिरफ्तार आरोपी बिल्डर अभय को फिर से 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अब 27 को उसे फिर से पेश किया जाएगा. एक दिन की रिमांड खत्म होने के बाद आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था.नोएडा कार हादसानोएडाः गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा सेक्टर-150 में हुए हादसे को लेकर गिरफ्तार आरोपी बिल्डर अभय को फिर से 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अब 27 को उसे फिर से पेश किया जाएगा. एक दिन की रिमांड खत्म होने के बाद आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले में लापरवाही को लेकर जमकर फटकार लगाया. कोर्ट ने कड़ी टिप्पड़ी करते हुए पुलिस को निर्देश दिया कि जांच में ये भी साफ होना चाहिए कि लापरवाही किसकी है. नाली अगर टूटा है तो उसका जिम्मेदार कौन है? इतना ही नही बैरिकेड अगर नही लगा है तो उसका जिम्मेदार कौन है? ये सब जांच का हिस्सा होना चाहिए. क्योंकि जब कुछ सालों से इसको लेकर शिक़ायत की जा रही थी तो उचित समय पर कार्रवाही क्यों नहीं हुई.

About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 21, 2026, 20:30 ISThomeuttar-pradeshजिम्मेदार कौन है? ग्रेटर नोएडा हादसे पर कोर्ट का आदेश, बिल्डर की बढ़ी हिरासत

Source link

You Missed

Scroll to Top