Uttar Pradesh

Business Idea: किसान भाई! खेती के साथ शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, जेब कभी नहीं रहेगी खाली, बन जाएंगे मालामाल – Uttar Pradesh News

Last Updated:January 21, 2026, 19:48 ISTProfitable Suar Palan: किसान खेती के साथ सूअर पालन करके कम समय और कम लागत में तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार सूअर की अधिक प्रजनन क्षमता, तेजी से वजन बढ़ने वाली नस्लें और बाजार में अच्छी मांग इस व्यवसाय को फायदेमंद बनाती हैं. सही नस्ल का चयन, साफ-सफाई और देखभाल से किसान अपनी आमदनी आसानी से बढ़ा सकते हैं.मुरादाबाद: खेती के साथ अगर कोई ऐसा काम हो जाए जो कम समय में अच्छी कमाई दे, तो किसानों की आमदनी आसानी से बढ़ सकती है. ऐसा ही एक बिजनेस है सूअर पालन जिसे खेती के साथ शुरू कर तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है. सूअर पालन आज के समय में एक लाभदायक व्यवसाय बनता जा रहा है. इसमें कम निवेश में अधिक आय की संभावना होती है. बाजार में सूअर की मांग लगातार बनी रहती है, जिससे किसानों को अच्छी कीमत मिलती है. इस व्यवसाय से न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, बल्कि वे अपने परिवार का बेहतर तरीके से पालन भी कर सकते हैं.

किसानों के लिए सूअर पालन क्यों है फायदेमंद
मुरादाबाद के कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक मेहंदीरत्ता ने बताया कि सूअर पालन मुरादाबाद के किसानों के लिए एक बेहतरीन व्यवसाय है. इसमें बहुत कम समय और सीमित निवेश के साथ अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. सूअर पालन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सूअर की प्रजनन क्षमता काफी अधिक होती है. एक मादा सूअर साल में दो बार बच्चे देती है और एक बार में 8 से 12 बच्चों तक का जन्म होता है. इससे किसानों को कम समय में ज्यादा संख्या में सूअर मिल जाते हैं, जो मुनाफे को बढ़ाने में मदद करते हैं.

सही नस्ल का चयन करना है बेहद जरूरीसूअर पालन में सफलता के लिए सही नस्ल का चयन करना बहुत जरूरी होता है. लार्ज व्हाइट यार्कशायर जैसी नस्लें तेजी से वजन बढ़ाती हैं. मात्र 7 से 9 महीने में एक सूअर का वजन 80 से 100 किलो तक हो जाता है. इसके बाद इसे बाजार में आसानी से बेचा जा सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार नॉर्थ ईस्ट के कई कॉन्ट्रैक्टर मुरादाबाद से सूअर खरीदने आते हैं, जिससे बाजार की चिंता भी नहीं रहती.

साफ-सफाई और देखभाल पर दें खास ध्यानसूअर पालन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है. यदि साफ-सफाई नहीं रखी गई तो सूअर जल्दी बीमार हो सकते हैं. बीमारी फैलने पर सूअर की मौत भी हो सकती है, जिससे किसान को नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए समय पर सफाई, सही खान-पान और पानी की उचित व्यवस्था करना जरूरी है. जब किसान इन बातों का ध्यान रखते हैं, तभी वे सूअर पालन के इस व्यवसाय में सफल हो पाते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.About the AuthorSeema Nathसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News18 (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ेंLocation :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :January 21, 2026, 19:48 ISThomebusinessखेती के साथ शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, जेब कभी नहीं रहेगी खाली

Source link

You Missed

Scroll to Top