Uttar Pradesh

The authority is shrugging off the issue by saying “the file has been stolen”, the condition of the parks is dilapidated., greater noida authority, dgm 

Last Updated:January 21, 2026, 17:40 ISTग्रेटर नोएडा / पवन गुप्ता :  ओमिक्रोन-2 सेक्टर में स्थित पार्क इन दिनों बदहाली का शिकार बने हुए हैं. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बीते ढाई से तीन वर्षों से पार्कों के रखरखाव के लिए कोई टेंडर जारी नहीं किया गया है, जिसके कारण पार्कों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. टूटे झूले, क्षतिग्रस्त बेंच, उगी हुई झाड़ियां और साफ-सफाई के अभाव ने पार्कोंग्रेटर नोएडा में इन द‍िनों सरकारी महकमों हड़कंप मचा हुआ है. 27 साल के इंजीनियर युवराज मेहता की मौत ने लोगों के बीच स‍िस्‍टम के फेल‍ियर की कल‍ियां खोलकर रख दी हैं. लेकिन इसी बीच प्रशासन की एक और अनदेखी पर लोगों का गुस्‍सा भड़ उठा है. ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रोन-2 सेक्टर में स्थित पार्क इन दिनों बदहाली का शिकार बने हुए हैं. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बीते ढाई से तीन वर्षों से पार्कों के रखरखाव के लिए कोई टेंडर जारी नहीं किया गया है, जिसके कारण पार्कों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. लेकिन सोने पर सुहागा ये है कि व‍िभाग में इस व‍िषय से जुड़ी फाइल ही गायब है.

हॉर्टिकल्चर विभाग से संबंधित फाइल गायबइलाके के टूटे झूले, क्षतिग्रस्त बेंच, उगी हुई झाड़ियां और साफ-सफाई के अभाव ने पार्कों को उपयोग के लायक नहीं छोड़ा है. आरडब्ल्यूए के कोषाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि पार्कों के रखरखाव को लेकर कई बार अथॉरिटी से संपर्क किया गया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला. जब अधिकारियों से ठोस कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो जवाब मिला कि हॉर्टिकल्चर विभाग से संबंधित फाइल गायब हो गई है, जिस कारण काम में देरी हो रही है. संजय शर्मा ने कहा कि यह अथॉरिटी का आंतरिक मामला है, इसका खामियाजा सेक्टर के लोगों को क्यों भुगतना पड़े.

स्‍थानीय लोगों ने बताया दर्द स्थानीय निवासी कमनीश कुशवाहा ने कहा कि पार्कों में बच्चों के खेलने के लिए लगे झूले पूरी तरह टूट चुके हैं. बैठने की व्यवस्था न के बराबर है और कर्मचारी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेक्टर में कोई भी विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है. वहीं रामवीर शर्मा ने बताया कि पार्कों में पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। घास सूख चुकी है और पेड़ों की ट्रिमिंग वर्षों से नहीं हुई. उन्होंने बताया कि दो साल से अधिकारी कार्यालयों के चक्कर लगाए जा रहे हैं, लेकिन हर बार यही कहा जाता है कि फाइल गायब है.

महिला निवासी डिंपल शर्मा ने पार्कों की स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि साफ-सफाई के अभाव में पार्क कूड़ा फेंकने की जगह बन गए हैं. इससे कीड़े-मकोड़े और सांप निकलने की समस्या बढ़ गई है, जिससे महिलाओं और बच्चों में डर का माहौल है. उन्होंने कहा कि अथॉरिटी को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए, अन्यथा निवासी मजबूरन उच्च अधिकारियों और मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाएंगे.

इस मामले में जब लोकल 18 ने अथॉरिटी के डीजीएम संजय जैन से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि फाइल चोरी नहीं हुई है, बल्कि उसे ढूंढा जा रहा है. हालांकि इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया और दोबारा संपर्क करने पर कॉल रिसीव नहीं की.About the AuthorDeepika Sharmaदीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ेंLocation :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 21, 2026, 17:40 ISThomeuttar-pradeshपार्कों की बदहाली से लोग परेशान, सवाल पूछने पर अथॉर‍िटी बनी अनजान

Source link

You Missed

Scroll to Top