Uttar Pradesh

सफेद झोला लेकर मंदिर पहुंचा युवक, बार-बार डाल रहा था उसमें हाथ, पुलिस को हो गया शक, बोला- क्या लिए हो?

Last Updated:January 20, 2026, 21:32 ISTमां ललिता देवी मंदिर में बड़ी संख्या मे श्रद्धालु दर्शन पूजन करने पहुंचे थे. इन्हीं श्रद्धालुओ में शाम करीब 6:30 बजे कुशेंद्र भी मां के दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर पहुंचा था. बताते हैं कि जैसे ही कुशेंद्र राजवंशी मंदिर में दर्शन करने के लिए गर्भग्रह के अंदर प्रवेश कर रहा था तभी वही ड्यूटी पर तैनात पर्यटन चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला को उस पर कुछ शक हुआ.सीतापुर में मंदिर में खुद की बलि चढ़ाने चला आया युवक.सीतापुरः यूपी के सीतापुर में एक युवक ने मन्नत पूरी होने पर खुद की बलि देने का प्रयास किया. बलि देने को लेकर युवक झोले में धारदार हथियार बांका लेकर पहुंच मंदिर पहुंच गया. मंदिर परिसर में ड्यूटी में तैनात दरोगा ने युवक को किसी अप्रिय घटना करने की आशंका पर पकड़ लिया. दरोगा ने युवक के झोले से बांका बरामद किया. पूछताछ में युवक ने मन्नत पूरी होने पर खुद की बलि देने की बात कही. इसके बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं युवक के परिजन उसे मानसिक रूप से बीमार होना बता रहे हैं. यह पूरा मामला नैमिषारण्य क्षेत्र के ललिता देवी मंदिर का है.

बताते चलें कि मां ललिता देवी मंदिर में बड़ी संख्या मे श्रद्धालु दर्शन पूजन करने पहुंचे थे. इन्हीं श्रद्धालुओ में शाम करीब 6:30 बजे कुशेंद्र भी मां के दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर पहुंचा था. बताते हैं कि जैसे ही कुशेंद्र राजवंशी मंदिर में दर्शन करने के लिए गर्भग्रह के अंदर प्रवेश कर रहा था तभी वही ड्यूटी पर तैनात पर्यटन चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला को उस पर कुछ शक हुआ. क्योंकि वह बार बार हाथ मे पकड़े बैग को खोलकर देख रहा था. इस दौरान पर्यटन पुलिस प्रभारी द्वारा वहीं बैरीकेडिंग के पास रोककर अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उसके बैग की तलाशी ली तो उसमे बांका निकला.

पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसने बताया मैं अपनी मन्नत के अनुसार बलि देने आया था, जिसकी बातें सुनकर सभी दंग रह गये. उसने बताया कि बांके की मैं पूजा करके लाया हूं, जिसके बाद उसे थाने ले जाया गया. जहां उसके नाम पता की जानकारी लेकर संबंधित परिजनों सम्पर्क कर बुलाया गया, जहाँ उसके परिजनों ने बताया उसकी मानसिक स्थिति काफी दिनों ठीक नहीं है कहीं न कहीं पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना घटित होने बच गई. वही मां ललिता देवी मंदिर के प्रधान पुजारी गोपाल शास्त्री का कहना है कि मंदिर में किसी भी प्रकार की नरबलि का कोई प्रावधान नहीं है अगर किसी को मन्नत पूरी होने पर कुछ चढ़ाना है तो नारियल आदि सामान चढ़ाए.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Sitapur,Uttar PradeshFirst Published :January 20, 2026, 21:29 ISThomeuttar-pradeshसफेद झोला लेकर मंदिर पहुंचा युवक, बार-बार डाल रहा था उसमें हाथ, पुलिस को शक

Source link

You Missed

Scroll to Top