अमेठी: भविष्य को बेहतर बनाने के लिए पढ़ाई के बाद हर युवा का सपना एक अच्छी नौकरी पाना होता है, जिससे वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और मजबूत बन सके, लेकिन बदलते दौर में केवल परंपरागत पढ़ाई से रोजगार पाना आसान नहीं रह गया है. इसी चुनौती को अवसर में बदलने की दिशा में अमेठी जिले का गौरीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अहम भूमिका निभा रहा है. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत यहां युवाओं के लिए आधुनिक और रोजगारपरक हाईटेक कोर्स शुरू किए गए हैं, जो उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक नौकरी के अवसर दिलाने में सक्षम बनाएंगे.
राजकीय आईटीआई गौरीगंज में समय की मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल असेंबली ऑपरेटर, सीएनसी टर्निंग प्रोग्रामर और ऑटोमोबाइल वेल्डिंग मशीन जैसे अत्याधुनिक ट्रेड संचालित किए जा रहे हैं. इन कोर्सेज का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर रोजगार और स्वरोजगार के योग्य तैयार करना है. आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ने वाला है, ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल असेंबली ऑपरेटर कोर्स युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है. इस क्षेत्र में न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं.
वहीं, सीएनसी टर्निंग प्रोग्रामर कोर्स आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की जरूरत को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है. यह कोर्स युवाओं को मशीन ऑपरेशन और प्रोग्रामिंग में दक्ष बनाता है, जिससे वे बड़े औद्योगिक संस्थानों में अच्छी सैलरी पर नौकरी पा सकते हैं. इसके अलावा ऑटोमोबाइल वेल्डिंग मशीन का कोर्स भी रोजगार की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऑटोमोबाइल और निर्माण क्षेत्र में कुशल वेल्डर्स की मांग लगातार बढ़ रही है.
इन कोर्सेज में आवेदन की प्रक्रिया भी बेहद सरल रखी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय आईटीआई गौरीगंज में जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 8वीं कक्षा की अंकपत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है. प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य विवेक कुमार ने बताया कि इन सभी कोर्सेज में प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क दिया जा रहा है. चयनित अभ्यर्थियों को न केवल मुफ्त प्रशिक्षण बल्कि ड्रेस, आवश्यक प्रशिक्षण सामग्री और कोर्स पूरा होने पर प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन कोर्सेज को इस तरह डिजाइन किया गया है कि प्रशिक्षण के बाद युवा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, बड़े महानगरों, जनपद स्तर और यहां तक कि विदेशों में भी अपना करियर बना सकें.
प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार और औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ने के लिए भविष्य में भी ऐसे रोजगारपरक और जरूरी कोर्स संचालित किए जाते रहेंगे. गौरीगंज आईटीआई आज अमेठी के युवाओं के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर उभर रहा है, जहां से निकलकर वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे.

