Last Updated:January 19, 2026, 16:04 ISTNoida Sector 150 Accident: शख्स ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी कह रहे थे कि पानी ठंडा है, सरिया पड़े हैं. वहीं कुछ पुलिसकर्मी वीडियो बनाने में बिजी थी. फायर विभाग के कर्मियों की सीढ़ी नहीं खुल रही थी. शख्स ने बताया कि उसने डायल 112 पर 12.14 पर कॉल किया था. पुलिस 6 मिनट बाद पहुंच गई थी.नोएडा सेक्टर-150 में हादसे को लेकर बड़ा खुलासा.नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-150 में हुए हादसे को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. सिस्टम की पोल भी खुल रही है. इस बीच जिस शख्स ने हादसे को लेकर सबसे पहले डायल 112 पर फोन कर सूचना दी थी, उस शख्स ने न्यूज18 से बातचीत की है. शख्स ने आरोप लगाया कि रेस्क्यू करने आई पुलिस और फायर विभाग के पास फटे हुए लाइफ जैकेट थे. शख्स ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी कह रहे थे कि पानी ठंडा है, सरिया पड़े हैं. वहीं कुछ पुलिसकर्मी वीडियो बनाने में बिजी थी. फायर विभाग के कर्मियों की सीढ़ी नहीं खुल रही थी. शख्स ने बताया कि उसने डायल 112 पर 12.14 पर कॉल किया था. पुलिस 6 मिनट बाद पहुंच गई थी. फायर विभाग की टीम करीब एक घंटे बाद पहुंची. शख्स ने कहा, ‘मुझे अफसोस रहेगा कि मैंने पुलिस को कॉल क्यों किया. अगर किसी परिचित को करता तो शायद हम उसे बचा सकते थे.’ बात करते करते चश्मदीद भावुक हो गया.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 19, 2026, 16:04 ISThomeuttar-pradeshपुलिस वाले बोले की पानी ठंडा है… नहीं बनाते बहाना तो बच जाती युवराज की जान
Chandauli News: DDU रेलवे परिसर में HIV संक्रमण का बढ़ा खतरा, 10 नए मरीज हुए ट्रेस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Last Updated:January 25, 2026, 12:19 ISTChandauli Latest News: एचआईवी जागरूकता और रोकथाम के लिए कार्यरत टीआई यूपी एएमपी…

