Uttar Pradesh

अयोध्या में महाकुंभ जैसी भीड़ से ट्रैफिक रूट डायवर्जन, जानें से पहले देख लें किस रास्ते से जाना है किससे नहीं

Last Updated:January 19, 2026, 10:54 ISTAyodhya Latest News: अयोध्या में महाकुंभ जैसी भीड़ देखने को मिल रही है. भारी संख्या में श्रद्धालु सरयू तट पर स्नान करने पहुंच रहे हैं. भीड़ के चलते प्रशासन ने ट्रैफिक रूट डायवर्जन किया है. साकेत महाविद्यालय से टेढ़ी बाजार की ओर किसी भी चार पहिया वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. इसी तरह उदया चौराहा से टेढ़ी बाजार मार्ग पर भी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. अगर आप भी रामनगरी जा रहे हैं और वो भी वाहन से तो पहले जरूर देख लें किस रास्ते से जाना है किस रास्ते से नहीं.अयोध्या: अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या दर्शन पूजन करने का प्लान बना रहे हैं और यहां पर फोर व्हीलर से आना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दरअसल धर्मनगरी अयोध्या इन दिनों पूरी तरह आस्था के सागर में डूबी हुई है. मठ-मंदिरों से लेकर सरयू घाट तक हर ओर महाकुंभ जैसा नजारा दिखाई दे रहा है. प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीधे अयोध्या पहुंच रहे हैं. जिसके चलते शहर में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है. रामलला के दर्शन, सरयू स्नान और मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. भारी भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अयोध्या में विशेष रूट डायवर्जन लागू कर दिया है. कई प्रमुख मार्गों पर चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है.

साकेत महाविद्यालय से टेढ़ी बाजार की ओर किसी भी चार पहिया वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. इसी तरह उदया चौराहा से टेढ़ी बाजार मार्ग पर भी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. मोहरा चौराहा से टेढ़ी बाजार की तरफ और लता मंगेशकर चौक से टेढ़ी बाजार तक भी चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था भीड़ के दबाव को कम करने और श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के उद्देश्य से की गई है. जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है.

एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज में अमावस्या का प्रमुख स्नान पर्व होने के कारण लाखों श्रद्धालु वहां से सीधे अयोध्या पहुंच रहे हैं. सरयू घाटों पर स्नान के बाद श्रद्धालु राम मंदिर समेत अन्य मठ-मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं. भीड़ को देखते हुए अयोध्या को जोन और सेक्टर में बांटा गया है. घाटों पर छोटे-छोटे समूहों में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है, ताकि अव्यवस्था न फैले. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. यातायात पुलिस लगातार लोगों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दे रही है. बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं, माना जा रहा है कि माघ मेले के दौरान यह भीड़ अभी और बढ़ सकती है, इसलिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी.
About the AuthorAbhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :January 19, 2026, 10:54 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या में ट्रैफिक रूट डायवर्जन, जानें से पहले देख लें किस रास्ते से जाना है

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 25, 2026

गाजियाबाद में बनेंगे वॉर बंकर, सिविल डिफेंस ने DM से मांगी सभी बेसमेंट की जानकारी, जानिए क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्लान

Last Updated:January 25, 2026, 11:15 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद में युद्ध और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सिविल…

Scroll to Top