Last Updated:January 18, 2026, 22:58 ISTShahjahanpur Local News: शाहजहांपुर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के बाद लाखों नाम कटने से लोगों में चिंता बढ़ गई है. हालांकि प्रशासन ने साफ किया है कि पात्र मतदाता फॉर्म-6 भरकर आसानी से अपना नाम दोबारा जुड़वा सकते हैं. जानिए नाम जोड़ने और वोटर लिस्ट चेक करने का पूरा तरीका.शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ‘विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान’ के बाद नई मतदाता सूची जारी कर दी गई है. इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में नाम काटे गए हैं, जिससे कई पात्र मतदाताओं में असमंजस की स्थिति है. हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी वैध मतदाता का नाम लिस्ट से कट गया है, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे नागरिक अभी भी फॉर्म-6 भरकर अपना नाम दोबारा जुड़वा सकते हैं. चुनाव आयोग का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे.
लिस्ट से कटे कई वोटरों के नाम अपर जिलाधिकारी रजनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले की चुनावी मशीनरी को सटीक बनाने के लिए यह अभियान चलाया गया. वर्ष 2025 की शुरुआत में जिले में कुल 23,15,338 मतदाता थे, लेकिन गहन सत्यापन के बाद फाइनल लिस्ट में 5,03,942 नामों की कटौती की गई है. एडीएम ने स्पष्ट किया कि यह कमी मुख्य रूप से मृत, डुप्लीकेट और क्षेत्र से बाहर रह रहे मतदाताओं की है. उन्होंने कहा कि जिन 18 लाख से अधिक लोगों ने सत्यापन फॉर्म जमा किए थे, उनके नाम सुरक्षित हैं. जो पात्र लोग छूट गए हैं, वे तत्काल आवेदन कर अपना नाम पुनः पंजीकृत करा सकते हैं.
वोट बनवाने और सूची चेक करने की प्रक्रियायदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो आप तुरंत अपने क्षेत्र के बीएलओ (BLO) से संपर्क करें और फॉर्म-6 भरकर जमा करें. प्रक्रिया पूरी होते ही आपका नाम सूची में जोड़ दिया जाएगा. अपना नाम चेक करने के लिए आप चुनाव आयोग के पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाकर ‘एपिक संख्या’ या व्यक्तिगत विवरण के जरिए सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा, ‘Voter Helpline’ ऐप के माध्यम से डिजिटल कार्ड देखा जा सकता है. ऑफलाइन माध्यम के लिए आप अपने पोलिंग बूथ पर जाकर प्रिंटेड सूची का मिलान भी कर सकते हैं.
About the AuthorSeema Nathसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News18 (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ेंLocation :Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :January 18, 2026, 22:58 ISThomeuttar-pradeshमतदाता सूची से नाम गायब? घबराने की जरूरत नहीं! जानिए नाम जोड़ने का प्रोसेस

