Schools Open News: वायु प्रदूषण के एक बार फिर गंभीर होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-4 लागू कर दिया गया है. जिसके चलते दिल्ल, नोएडा, गुरुग्राम में स्कूल कल बंद रह सकते हैं. जैसा कि ग्रेप-4 लागू होने पर नियम है. दूसरी ओर कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई अन्य राज्यों में स्कूलों में छटि्टयां चल रही हैं. इन छुटि्टयों में इजाफा भी किया जा रहा है.
कई राज्यों में पहले छुटि्टयां 14 या 15 जनवरी तक घोषित की गई थीं. लेकिन मौसम की गंभीरता को देखते हुए इन्हें बढ़ा दिया गया था. हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 17 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे. ऐसे में स्कूल 19 जनवरी को खुलने हैं. आइए जानते हैं कि किन-किन राज्यों में स्कूल 19 जनवरी से खुल सकते हैं.
बिहार के स्कूलों में विंटर वेकेशन खत्म
बिहार के स्कूलों में विंटर वेकेशन 17 जनवरी को खत्म हो चुकी है. फिलहाल किसी जिले में स्कूल आगे बंद रखने के आदेश अभी नहीं जारी हुए हैं. ऐसे में यहां स्कूलों में पढ़ाई 19 जनवरी से वापस शुरू होगी. हालांकि, अगर मौसम और खराब होता है और जिला प्रशासन कोई नया फैसला लेता है तो उसकी जानकारी छात्रों और उनके अभिभावकों को दी जाएगी.
हरियाणा में स्कूल 17 जनवरी तक बंद
हरियाणा में भी स्कूल कोहरे और ठंड के चलते 17 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे. अगर छुट्टी आगे नहीं बढ़ाई गई तो यहां स्कूल 19 जनवरी को खुल जाएंगे.
नोएडा में स्कूल बंद
नोएडा में ठंड को देखते हुए कक्षा 8 से नर्सरी तक के स्कूल 16-17 जनवरी को बंद रखने के आदेश दिए गए थे. लेकिन अब दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-4 लागू हो गया है, तो यहां स्कूल कल बंद रह सकते हैं.
राजस्थान में कब खुलेंगे स्कूल?
राजस्थान में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर स्कूल बंद रखने के फैसले जिला स्तर पर लिए गए हैं. हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर ने नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए थे. अगर आगे नया आदेश नहीं आता है तो 19 जनवरी को स्कूल खुलेंगे.
उत्तर प्रदेश के स्कूलों का हाल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आठवीं कक्षा तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे. प्रशासन ने यह फैसला माघ मेला और तीर्थयात्रा की संभावित भीड़ के मद्देनजर लिया है. यहां भी छुटि्टयों का फैसला जिलास्तर पर होना है.
उत्तराखंड में छुट्टी
उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसके चलते कक्षा से से पांचवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टी बढ़ा दी गई है. यहां 19 जनवरी को भी स्कूल बंद रहेंगे.

