Uttar Pradesh

The face of the sweat-filled Hanuman temple will be transformed with an investment of Rs 1 crore; the tourism department will build a rest house for devotees : UP News

Last Updated:January 18, 2026, 15:36 ISTFirozabad Latest News : फिरोजाबाद में यमुना किनारे स्थित पसीना वाले हनुमान मंदिर अपनी चमत्कारिक मान्यता के कारण प्रसिद्ध है. यहां स्थापित प्रतिमा से साल भर पसीने की बूंदें निकलती हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुविधाओं की कमी को देखते हुए अब पर्यटन विभाग ने इस प्राचीन मंदिर के विकास का निर्णय लिया है.फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में यमुना नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध पसीना वाले हनुमान मंदिर अपनी चमत्कारिक मान्यताओं के लिए दूर दूर तक जाना जाता है. इस मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा से सर्दी हो या गर्मी लगातार पसीने की बूंदें निकलती रहती हैं. यही कारण है कि यह मंदिर श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का केंद्र बना हुआ है. अब इस प्राचीन मंदिर को पर्यटन विभाग द्वारा भव्य और दिव्य स्वरूप देने की तैयारी की जा रही है.

चमत्कारिक पसीना वाले हनुमान मंदिर की मान्यतापसीना वाले हनुमान मंदिर को लगभग दो हजार वर्ष पुराना बताया जाता है. मान्यता है कि मंदिर में विराजमान हनुमान जी की मूर्ति से निरंतर पसीना निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है. भक्तों का विश्वास है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती हैं. इसी आस्था के चलते प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं.

मंगलवार और शनिवार को उमड़ती है भीड़इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार को विशेष भीड़ देखने को मिलती है. सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. दूर दराज के जिलों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. हालांकि अब तक मंदिर परिसर में सुविधाओं की कमी के कारण भक्तों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

पर्यटन विभाग ने तैयार की विकास योजनाफिरोजाबाद पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी विशाल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों को पर्यटन से जोड़ते हुए उनका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसी क्रम में चंद्रवार क्षेत्र में यमुना किनारे स्थित पसीना वाले हनुमान मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. मंदिर की धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता को देखते हुए इसके विकास के लिए लगभग एक करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है.

मंदिर परिसर का होगा विस्तार और सौंदर्यीकरणस्वीकृत बजट से मंदिर परिसर का विस्तार किया जाएगा. पूरे परिसर में दूधिया लाइटों से आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जाएगी जिससे मंदिर का स्वरूप और भी भव्य दिखाई देगा. इसके साथ ही यमुना नदी के किनारे बने घाटों की मरम्मत और सुधार का कार्य भी कराया जाएगा. इससे श्रद्धालुओं को स्नान और पूजा में सुविधा मिलेगी.

भक्तों के लिए बनेगा भव्य विश्राम गृहमंदिर आने वाले सैकड़ों भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक विशाल और आधुनिक विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा. इसमें बैठने और ठहरने की बेहतर व्यवस्था होगी. इसके अलावा परिसर में एक पर्यटन केंद्र कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके.

पर्यटन के साथ बढ़ेगा धार्मिक महत्वमंदिर के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के विकास से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. पसीना वाले हनुमान मंदिर का यह नया स्वरूप आने वाले समय में फिरोजाबाद को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगा.Location :Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :January 18, 2026, 15:36 ISThomeuttar-pradeshपसीना बहाते हनुमान जी: दो हजार साल पुरानी आस्था अब बनेगी पर्यटन पहचान

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 25, 2026

गाजियाबाद: अब बारिश में नहीं डूबेगा शहर! ₹8.47 करोड़ से बन रहा है विशाल नाला, 10 वार्डों को मिलेगी जलभराव से मुक्ति

Last Updated:January 25, 2026, 16:26 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद को जलभराव से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने…

Scroll to Top