Uttar Pradesh

‘पापा मैं मरना नहीं चाहता’, डूबते इंजीनियर का आखिरी कॉल, एक-एक शब्द दिल चीर देगा

Last Updated:January 18, 2026, 14:23 ISTGreater Noida News: यूपी के नोएडा में एक 27 साल का युवक अपनी कार के साथ गहरी खाई में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. डूबने से पहले बेटे ने अपने पिता को फोन लगाया था और मदद की गुहार की थी. बेटे ने पिता को कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन आपका भी कलेजा फट जाएगा. आइए आपको पूरी घटना बताते हैं. ग्रेटर नोएडा कार हादसा (सांकेतिक तस्वीर)ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की गहरी खाई में डूबने से मौत हो गई. डूबने से पहले युवराज ने अपने पिता राजकुमार मेहता को फोन लगाया और कहा, ‘पिताजी, मैं पानी से भरी गहरी खाई में गिर गया हूं. मैं डूब रहा हूं, प्लीज आकर मुझे बचा लीजिए. मैं मरना नहीं चाहता हूं.’ बेटी की चीख-पुकार सुन पिता का कलेजा फट गया और वह तुरंत पुलिस की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी.

दरअसल सर्दी के दौरान ग्रेटर नोएडा में इन दिनों घना कोहरा फैला हुआ है, जिससे लोगों को यातायात के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. ऐसा ही कुछ युवराज के साथ भी हुआ. ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे के बीच एक 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार नाले की बाउंड्री से टकराकर गहरी खाई में गिर गई.

सड़क पर रिफ्लेक्टर न होने से हादसा

बता दें कि यह घटना शुक्रवार रात नोएडा के सेक्टर-150 के पास घटी, जब 27 साल का युवराज मेहता कार से अपने घर लौट रहा था. घना कोहरा और सड़क पर रिफ्लेक्टर न होने के कारण युवराज की कार एक ऊंची मेड़ से टकरा गई और 70 फीट गहरे पानी की खाई में गिर गई. चीखें सुन जब कुछ लोग वहां पहुंचे, तो उन्होंने शख्स की मदद करने की कोशिश की, लेकिन कार पूरी तरह पानी में डूब चुकी थी.

डूबने से पहले पिता को लगाया फोन

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस, गोताखोर और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इंजीनियर और उसकी कार को बाहर निकाला गया. हालांकि तब तक युवरात की मौत हो चुकी थी.

पिता ने अधिकारियों पर लगाया आरोप

नौजवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार दहल गया. बेटे की मौत से पिता सदमे में हैं और उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने अपना काम ठीक से नहीं किया. मेहता परिवार ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने न तो सर्विस रोड पर रिफ्लेक्टर लगाए थे और न ही नालियों को ढका था. पिता ने कहा कि घने कोहरे में रिफ्लेक्टर ना होने के कारण उनके बेटे की जान गई है. वहीं मामले को लेकर नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन के प्रभारी सर्वेश कुमार ने भरोसा दिया कि लापरवाही पाए जाने पर जांच की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 18, 2026, 14:17 ISThomeuttar-pradesh’पापा मैं मरना नहीं चाहता’, डूबते इंजीनियर का आखिरी कॉल, हर शब्द दिल चीर देगा

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 25, 2026

गाजियाबाद: अब बारिश में नहीं डूबेगा शहर! ₹8.47 करोड़ से बन रहा है विशाल नाला, 10 वार्डों को मिलेगी जलभराव से मुक्ति

Last Updated:January 25, 2026, 16:26 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद को जलभराव से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने…

Scroll to Top