Uttar Pradesh

Winter Makeup Tips: सर्दियों में भी बना रहेगा चेहरे का ग्लो! अपनाएं ये मेकअप टिप्स, नहीं दिखेगी ड्राई स्किन

Winter Makeup Tips: सर्दियों की दस्तक के साथ ही हमारी स्किन अपनी नमी खोने लगती है, जिससे चेहरा रूखा और बेजान दिखने लगता है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब मेकअप करने के बाद स्किन ‘केकी’ या फटी-फटी नजर आने लगती है. अगर आप भी इस सर्दी अपनी खूबसूरती को बरकरार रखना चाहती हैं, तो सही तकनीक और स्किन प्रेप ही आपका सबसे बड़ा हथियार है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स के वो सीक्रेट टिप्स, जो कड़ाके की ठंड में भी आपके मेकअप को ग्लोइंग और फ्रेश बनाए रखेंगे.

सर्दियों में मेकअप की टेंशन?सर्दियों की ठंडी हवाएं और कम नमी न केवल सेहत बल्कि आपकी खूबसूरती पर भी सीधा असर डालती हैं. इस मौसम में अक्सर त्वचा रूखी, बेजान और खिंची-खिंची नजर आने लगती है. ऐसे में गलत तरीके से किया गया मेकअप चेहरे को और ज्यादा ‘केकी’ या ड्राई दिखा सकता है. अगर आप भी चाहती हैं कि सर्दियों में आपका मेकअप लंबे समय तक टिके और चेहरा दमकता रहे, तो ये कुछ जरूरी बदलाव आपके काम आ सकते हैं.

चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से करें साफसर्दियों में मेकअप से पहले स्किन प्रेप सबसे अहम होती है. चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से साफ करें ताकि धूल-मिट्टी और गंदगी हट जाए. इसके बाद अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर लगाएं. ड्राई स्किन वालों के लिए क्रीम बेस्ड और ऑयली स्किन वालों के लिए जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर बेहतर रहता है. इसके बाद प्राइमर लगाने से मेकअप स्मूद दिखता है और ज्यादा देर तक टिका रहता है.

सही मेकअप प्रोडक्ट का चुनावफाउंडेशन का चुनाव भी सर्दियों में सोच-समझकर करना चाहिए. इस मौसम में पाउडर बेस्ड फाउंडेशन स्किन को और ड्राई दिखा सकता है इसलिए लिक्विड या क्रीम बेस्ड फाउंडेशन ज्यादा सही रहता है. ब्लश और आईशैडो में भी क्रीम प्रोडक्ट्स स्किन पर अच्छा फिनिश देते हैं. लिप्स के लिए मैट लिपस्टिक की जगह मॉइस्चराइजिंग या क्रीम लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि होंठ फटे हुए न दिखें. मेकअप हटाने के लिए भी माइल्ड क्लेंजर या क्लींजिंग मिल्क का प्रयोग जरूरी है.

एक्सपर्ट की राय: हाइड्रेशन है सबसे बड़ा राजफ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट आर्ची सेठी के अनुसार सर्दियों में खूबसूरत और ग्लोइंग मेकअप का सबसे बड़ा राज स्किन को हाइड्रेटेड रखना है. इसके लिए स्किन प्रेप पर खास ध्यान देना चाहिए. मेकअप से पहले CTM यानी क्लिंजर, टोनर और मॉइस्चराइजर का सही तरीके से इस्तेमाल करने से त्वचा में नमी बनी रहती है और चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है. आर्ची बताती हैं कि फाउंडेशन लगाते समय उसमें मॉइस्चराइजर की कुछ बूंदें मिला लेने से स्किन ज्यादा फ्रेश और सॉफ्ट दिखती है. लिप्स मेकअप से पहले लिप बाम लगाना चाहिए और स्किन मेकअप में सेटिंग पाउडर बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए अंत में सेटिंग स्प्रे लगाने से मेकअप लंबे समय तक बना रहता है.

ट्रेंडिंग लुक और घरेलू नुस्खेसर्दियों में ट्रेंडिंग मेकअप लुक की बात करें तो सॉफ्ट ब्राउन, स्मोकी और लाइट न्यूड मेकअप सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. इसके साथ ही घरेलू नुस्खे भी स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. हफ्ते में दो बार हल्दी, बेसन और कच्चे दूध का लेप लगाने से चेहरे पर निखार आता है. एलोवेरा जेल चेहरे के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता है.

डाइट का भी रखें ख्यालअच्छी स्किन के लिए खानपान का सही होना भी उतना ही जरूरी है. सर्दियों में पानी कम पीने की गलती नहीं करनी चाहिए. डाइट में हरी सब्जियां, मौसमी फल, दूध और ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू और अखरोट जरूर शामिल करें. साथ ही विटामिन-सी से भरपूर संतरा, नींबू और नींबू पानी त्वचा को अंदर से चमकदार बनाते हैं. सही देखभाल और संतुलित डाइट से सर्दियों में भी त्वचा दमकती रहेगी और मेकअप आपकी खूबसूरती को और निखारेगा.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 25, 2026

गाजियाबाद: अब बारिश में नहीं डूबेगा शहर! ₹8.47 करोड़ से बन रहा है विशाल नाला, 10 वार्डों को मिलेगी जलभराव से मुक्ति

Last Updated:January 25, 2026, 16:26 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद को जलभराव से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने…

Scroll to Top