Uttar Pradesh

अब नहीं गिरेगा प्लास्टर, न टपकेगी छत, 45 साल बाद संवरेगा गाजियाबाद का राजकीय पॉलिटेक्निक, 9 करोड़ से बदलेगी सूरत

Last Updated:January 18, 2026, 10:33 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद के शास्त्री नगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का 45 साल बाद कायाकल्प होने जा रहा है. वर्ष 1981 में बनी इस जर्जर बिल्डिंग के रिनोवेशन के लिए शासन ने 9 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है, जिसमें से 1.54 करोड़ की पहली किस्त जारी हो चुकी है. इस बजट से क्लासरूम, लैब, गर्ल्स हॉस्टल और स्टाफ क्वार्टर की मरम्मत की जाएगी. पिछले कई वर्षों से छात्र टपकती छत और गिरते प्लास्टर के बीच पढ़ने को मजबूर थे. फोटो-AIGhaziabad News: शास्त्री नगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों और स्टाफ के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पिछले 45 सालों से उपेक्षा का शिकार रही कॉलेज की जर्जर इमारतों को अब ‘नया जीवन’ मिलने जा रहा है. उत्तर प्रदेश शासन ने कॉलेज के बुनियादी ढांचे को सुधारने और बड़े पैमाने पर रिनोवेशन के लिए 9 करोड़ रुपए का भारी-भरकम बजट स्वीकृत किया है. दशकों पुराने इस संस्थान की बदहाली दूर करने के लिए पहले चरण की धनराशि भी जारी कर दी गई है.

1981 के बाद पहली बार होगा बड़ा कायाकल्पबता दें कि इस कॉलेज का निर्माण वर्ष 1981 में हुआ था. तब से लेकर अब तक कॉलेज की इमारतों की कभी भी बड़े स्तर पर मरम्मत नहीं हुई थी. समय-समय पर केवल रंगाई-पुताई (पेंट) करके काम चलाया जाता रहा, जिससे आंतरिक संरचना अंदर ही अंदर खोखली और जर्जर हो गई. कॉलेज प्रशासन पिछले 5 वर्षों से इसके जीर्णोद्धार के लिए लगातार प्रयास कर रहा था, जिसे अब जाकर सफलता मिली है.

छात्रों की सुरक्षा और सुविधाओं पर था संकटकॉलेज के प्रिंसिपल जनाबेग लोनी ने बताया कि मेंटेनेंस के अभाव में इंफ्रास्ट्रक्चर काफी खराब स्थिति में पहुंच गया था. छात्र अक्सर छतों से पानी टपकने, दीवारों से प्लास्टर गिरने और खराब टॉयलेट जैसी समस्याओं की शिकायत करते थे. बिल्डिंग की हालत इतनी खराब थी कि यह छात्रों की सुरक्षा के लिए भी चिंता का विषय बन गई थी.

इन कार्यों पर खर्च होगा 9 करोड़ का बजटरिनोवेशन का कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा. पहले चरण के लिए 1.54 करोड़ रुपये की राशि जारी भी हो चुकी है. इस बजट के तहत निम्नलिखित कार्य प्राथमिकता पर किए जाएंगे. क्लासरूम और लैब की जर्जर स्थिति को सुधारा जाएगा. गर्ल्स हॉस्टल के कमरों और विशेष रूप से बाथरूम की मरम्मत होगी. स्टाफ क्वार्टर और सुरक्षा से जुड़े ढांचों पर काम होगा. गेस्ट हाउस, गार्ड रूम, बाउंड्री वॉल का निर्माण और कॉलेज परिसर के भीतर सीसी रोड व नए गेट का निर्माण भी शामिल है.About the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :January 18, 2026, 10:33 ISThomeuttar-pradeshअब नहीं गिरेगा प्लास्टर, न टपकेगी छत, संवरेगा गाजियाबाद का राजकीय पॉलिटेक्निक

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 25, 2026

गाजियाबाद: अब बारिश में नहीं डूबेगा शहर! ₹8.47 करोड़ से बन रहा है विशाल नाला, 10 वार्डों को मिलेगी जलभराव से मुक्ति

Last Updated:January 25, 2026, 16:26 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद को जलभराव से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने…

Scroll to Top