Uttar Pradesh

सोनभद्र में सियार ने किया 25 लोगों पर हमला, अयोध्या में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़

Last Updated:January 18, 2026, 08:33 ISTUP Live News Hindi: यूपी की इस लाइव खबर में आपको हर शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ. यहां आपको मिलेंगी यूपी की सियासी, क्राइम, विकास और सभी मुद्दों से जुड़ी खबरें.यूपी लाइव न्यूज यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहें हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…

यूपी के सोनभद्र में लगभग 25 लोगों पर सियार ने हमला किया. जिला अस्पताल मेडिकल कालेज में एन्टी रेविज सीरम नहीं है. शियार के हमले में बच्चे बूढ़े, महिलाएं भी शामिल है. शियार के हमले में गाय भैंस भी शिकार हुए है. चोपन जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल ग्राम पंचायत का मामला बताया जा रहा है.

मौनी अमावस्या पर अयोध्या में आस्था का सैलाब, सरयू घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर रामनगरी अयोध्या में स्नान-दान का क्रम जारी है. सुबह से ही श्रद्धालु मां सरयू के विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु स्नान के बाद मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं. पर्व को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

अयोध्या में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से तोड़फोड़, इलाके में आक्रोश

रामनगरी अयोध्या में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ शर्मनाक हरकत सामने आई है. कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. शरारती तत्वों ने प्रतिमा की दोनों आंखें फोड़ दीं और गांधी जी का चश्मा भी गायब कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और समाजसेवी संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया. लोगों ने इसे राष्ट्रपिता का घोर अपमान बताते हुए कड़ी निंदा की. मौके पर पहुंचकर लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की. स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से प्रतिमा की तुरंत मरम्मत कराने, गांधी जी की आंखें दोबारा बनवाने और चश्मा पुनः लगाने की मांग की है. साथ ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.About the AuthorAbhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंLocation :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 18, 2026, 07:15 ISThomeuttar-pradeshLIVE: सोनभद्र में सियार का आतंक, अयोध्या में महात्मा गांधी प्रतिमा से तोड़फोड़

Source link

You Missed

Scroll to Top