Last Updated:January 17, 2026, 16:17 ISTAR Rahman News: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकारों में शुमार एआर रहमान बॉलीवुड में ‘कम्युनल’ वाले अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. राजनीति से लेकर हिंदी सिनेमा के बड़े सिंगर्स भी अपनी राय दे चुके हैं. अब अयोध्या के साधु-संतों का गुस्सा छलका है. उनका कहना है कि ये हिंदू कम्युनिटी को बदनाम करने की साजिश है.एआर रहमान.अयोध्या: ऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें मुसलमान होने की वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है. इस बयान के बाद अयोध्या के संतों में नाराजगी देखी जा रही है. तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने एआर रहमान के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद और साजिशपूर्ण बताया.
जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि एआर रहमान पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने काम पाने के लिए धर्म परिवर्तन किया. उन्होंने हिंदी सिनेमा में काम करके बहुत नाम और पैसा कमाया. आज वो फिल्म इंडस्ट्री पर आरोप लगा रहे हैं कि मुसलमान होने के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा. यह आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है और हिंदू कम्युनिटी को बदनाम करने की साजिश है. प्रतिभा बहुत है, कलाकार बहुत हैं, हर किसी को हमेशा अवसर नहीं मिल सकता.
वहीं, हनुमानगढ़ी के संत डॉ. देवेशाचार्य ने भी एआर रहमान के बयान को बचकाना करार दिया. उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है और योग्यता के आधार पर ही अवसर दिए जाते हैं. डॉ. देवेशाचार्य ने कहा कि अगर फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव होता तो एआर रहमान को ऑस्कर जैसा बड़ा सम्मान नहीं मिलता. आज नए लोग और नए युवा सामने आ रहे हैं, उन्हें भी अवसर मिलना चाहिए और उन्हें अवसर मिल भी रहा है. संभव है कि एआर रहमान की प्रतिभा में कहीं न कहीं कमी आई हो, इसी कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा. उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.
संतों का कहना है कि भारत अब बदल चुका है और विकसित भारत में सभी को समान अधिकार है. यहां किसी एक व्यक्ति का एकछत्र राज नहीं हो सकता और योग्यता के आधार पर ही सम्मान और अवसर मिलते हैं.About the Authorकाव्या मिश्राKavya Mishra is working with News18 Hindi as a Senior Sub Editor in the regional section (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Haryana and Himachal Pradesh). Active in Journalism for more than 7 years. She started her j…और पढ़ेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2026, 16:17 ISThomeuttar-pradeshपहले काम के लिए मुस्लिम बने और अब…. एआर रहमान पर बरसे अयोध्या के संत

