Last Updated:January 17, 2026, 12:12 ISTदिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की तैयारी अब अंतिम चरण में है. निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे जनता के लिए समर्पित कर सकते हैं. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण खास तौर पर दिल्ली से देहरादून की दूरी को कम करने और यात्रा को तेज और आसान बनाने के लिए किया गया है. दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर नया अपडेट सामने आया है. पहले यह जानकारी मिल रही थी कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं, लेकिन अब तय हुआ है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में पीएम मोदी दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे की सौगात देने जा रहे हैं. इस उद्घाटन से तीन राज्यों से जुड़े लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है. अब सिर्फ ट्रायल का इंतजार है, जिसके बाद इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा. फरवरी के अंतिम सप्ताह में, यानी होली से पहले, लोगों को इस एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने की उम्मीद है. हालांकि अभी लोग आंशिक रूप से इस हाईवे से सफर कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल पूरी तरह से वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी गई है. सहारनपुर से देहरादून जाने वाले लोगों को इस एक्सप्रेसवे के बनने से बड़ी राहत मिलने वाली है. सहारनपुर से देहरादून की दूरी करीब 65 से 67 किलोमीटर है, जिसे पहले पहाड़ी रास्तों से होकर तय करना पड़ता था, जहां जाम की समस्या आम थी. ऐसे में लोगों को देहरादून जाने से पहले काफी सोच-विचार करना पड़ता था. अब एक्सप्रेसवे बनने से यह सफर ढाई से तीन घंटे से घटकर महज 45 मिनट का रह जाएगा. Add News18 as Preferred Source on Google दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे के कई हिस्से खुल चुके हैं, जबकि कुछ हिस्सों पर ट्रायल जारी है. इसके शुरू होने से यात्रा का समय घटकर करीब ढाई घंटे होने की उम्मीद है. फरवरी 2026 तक पूरे एक्सप्रेसवे के पूरी तरह चालू होने और उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है. इससे सहारनपुर के लोगों के लिए देहरादून जाना और वहां व्यापार करना काफी आसान हो जाएगा. सहारनपुर और उत्तराखंड बॉर्डर से देहरादून पहुंचने में पहले इस 17 किलोमीटर के रास्ते पर एक से डेढ़ घंटे लग जाते थे और जाम की स्थिति में समय का कोई अंदाजा नहीं रहता था. अब इस मार्ग को एलिवेटेड बनाकर 17 किलोमीटर से घटाकर करीब 12 किलोमीटर कर दिया गया है, जिससे सफर महज 10 मिनट में पूरा हो सकेगा. यानी अब गणेशपुर से सीधे एलिवेटेड मार्ग के जरिए बिना किसी रुकावट के देहरादून पहुंचा जा सकेगा. एक्सप्रेसवे बनने से सहारनपुर से देहरादून के बीच व्यापार करना भी अब आसान हो जाएगा. पहले जहां व्यापारियों को देहरादून में कारोबार करने से पहले काफी सोचना पड़ता था, वहीं अब एक्सप्रेसवे के कारण व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी. इससे दोनों राज्यों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक रफ्तार भी तेज होगी. दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर का इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है. दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से देहरादून तक 210 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे फरवरी के अंतिम सप्ताह के बाद कभी भी ट्रैफिक के लिए खुल सकता है. इसके शुरू होने से दोनों शहरों के बीच सड़क यात्रा तीन घंटे से भी कम समय में पूरी हो जाएगी. साथ ही, दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के लोगों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है. 12,000 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे का 12 किलोमीटर लंबा यह हिस्सा पहाड़ों को चीरते हुए और नदी के बीच 575 पिलर पर खड़ा है, जो इसे एशिया का सबसे लंबा वन्य जीव गलियारा बनाता है. इसके एक तरफ राजाजी नेशनल पार्क है, जहां विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर पाए जाते हैं, तो दूसरी तरफ रिस्पना और बिंदाल नदी बह रही है.First Published :January 17, 2026, 12:12 ISThomeuttar-pradesh210 किलोमीटर का सफर अब सिर्फ 3 घंटे में, एक्सप्रेसवे खोलने की तैयारियां पूरी
Permanent helipads will be constructed in the 6 tehsils and 18 development blocks of Raebareli district, saving millions of rupees in revenue : Uttar Pradesh News
Last Updated:January 25, 2026, 22:01 ISTRaebareli latest news : रायबरेली जनपद में अब हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर हर…

