Last Updated:January 17, 2026, 08:01 ISTPrayagraj Magh Mela 2026 Live: उत्तर प्रदेश की पावन नगरी प्रयागराज में चल रहे माघ मेला 2026 का सबसे बड़ा स्नान पर्व ‘मौनी अमावस्या’ नजदीक है. प्रशासन का अनुमान है कि इस खास मौके पर करीब साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसे देखते हुए मेला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं को चाक-चौबंद कर दिया है. शुक्रवार तड़के से ही संगम नोज, अरैल और झूंसी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट….Magh Mela 2026 Live News: भीड़ नियंत्रण के लिए AI सर्विलांस और अतिरिक्त घाटमेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि भीड़ के दबाव को कम करने के लिए संगम क्षेत्र के अलावा ‘काली पार्ट-2’ नाम से एक अतिरिक्त स्नान घाट तैयार किया गया है.
About the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Prayagraj,Prayagraj,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2026, 07:40 ISThomeuttar-pradeshLIVE: मौनी अमावस्या पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद

