Uttar Pradesh

how hill bangles are made: हिल की चूड़ियां कैस बनती हैं

Last Updated:January 17, 2026, 07:01 ISTसोने की पॉलिश से हिल की चूड़ियां बनायी जाती है. लेकिन सोने के भाव बढ़ने के बाद से लोग अब इसकी डिमांड कम करने लगे हैं, जिससे इसका व्यापार थमने लगा है. इसकी जगह फ्रेंसी कंगनों ने ले लिया है. यूपी का फिरोजाबाद शहर कांच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है, यहां की गली गली में चूड़ियों को बनाया जाता है. फिरोजाबाद में तैयार होने वाली हिल की चूड़ी की खनक हर महिला की कलाई पर सुनाई देती थी. लेकिन अब धीरे धीरे हिल की चूड़ी का कारोबार बंद होता दिखाई दे रहा है. सोने के बढ़ते दामों का असर हिल की चूड़ी व्यापार पर दिखाई दे रहा है. यहां के कारीगर हिल की चूड़ी को तैयार नहीं कर पा रहे हैं. वही अब फिरोजाबाद में हल्की कांच की चूड़ियों को बना अधिक तैयार किया जा रहा है.

कैसे बनती हैं हिल की चूड़ियां?फिरोजाबाद की प्रसिद्ध चूड़ी मार्केट गली इमामबाड़ा में चूड़ियों का बिजनेस करने वाले नितिन गोयल ने लोकल 18 को बताया कि फिरोजाबाद में आज से लगभग 20 साल पहले हिल की चूड़ियां का अच्छा व्यापार था. फिरोजाबाद में कई जगहों पर हिल की चूड़ियों को बनाया जाता है. हिल की चूड़ी को तैयार करने के लिए सबसे पहले सोने का पाउडर(हिल) लाया जाता था और फिर उससे चूड़ियों पर पॉलिश की जाती थी.इसके बाद कारीगर हिल की चूड़ियों को पकाने के लिए भट्टी पर ले जाते थे.जहां चूड़ियां पककर और मजबूत होती थीं.लेकिन जैसे जैसे सोने की कीमत में उछाल आता गया वैसे वैसे हिल की चूड़ियों का व्यापार धीमा होता गया.आज मार्केट में हिल की चूड़ियों का व्यापार बहुत कम हो रहा है जिसका मुख्य कारण सोने की कीमत है.व्यापारी ने कहा कि सोने के भाव 1 लाख 45 हज़ार के आसपास हैं ऐसे में हिल की चूड़ियां बनाना बहुत महंगा है.वही इन चूड़ियों की कीमत भी बहुत अधिक है जिससे अब महिलाएं इन्हें पहनना पसंद नहीं करती.

लोग नहीं कर रहे डिमांडचूड़ी व्यापारी ने बताया कि उनके यहां पहले हिल की चूड़ियों का ही व्यापार होता था लेकिन धीरे धीरे हिल का काम बंद होता गया और अब यहां के व्यापारियों ने अलग तरह की फैंसी चूड़ियों का बिजनेस शुरू किया है.इन चूड़ियों की लागत भी कम आती है और कई राज्यों के व्यापारी इनके ऑर्डर भी देते हैं.व्यापारी ने कहा कि यूपी के अलावा एमपी,दिल्ली,राजस्थान, महाराष्ट्र तक उनके यहां से चूड़ियों का माल तैयार कर भेजा जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सोने के दाम इसी तरह बढ़ते रहे तो हिल की चूड़ियों का बिजनेस फिरोजाबाद से आने वाले समय में पूरी तरह बंद हो जाएगा. इसकी जगह अब नई नई डिजाइन की चूड़ियों की डिमांड हो रही है.
About the Authorशारदा सिंहSenior Sub Editorशारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर News18 Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ेंFirst Published :January 17, 2026, 07:01 ISThomelifestyleधीरे-धीरे थम रहा हिल की चूड़ियों का व्यापार, फैंसी चूड़ियों का दिख रहा क्रेज 

Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 25, 2026

इतिहास रचने जा रहा मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, पहली बार होंगी परीक्षाएं, पहला पेपर 27 जनवरी को

Mirzapur latest news : मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं…

Scroll to Top