Last Updated:January 16, 2026, 21:59 ISTनीम के पत्तों का पानी बालों और स्कैल्प के लिए एक प्राकृतिक और असरदार उपाय है. इसे हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करने से बालों की सफाई होती है, डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्याओं में राहत मिलती है, और शैंपू की जरूरत भी कम हो जाती है. अगर बाल ज्यादा तेलीय हों तो बाद में हल्का शैंपू इस्तेमाल किया जा सकता है. मिर्जापुर: चाहे आपकी त्वचा हो या बाल, इन्हें बेहतर बनाने के लिए अक्सर क्रीम और शैंपू का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आपके घर में ही एक देसी नुस्खा मौजूद है, जो बालों को काला और खूबसूरत बनाने के साथ फंगल्स से भी बचाता है. इसका प्रयोग करने से त्वचा में निखार आता है और बाल भी साफ रहते हैं. ये तरीके आसानी से घर पर अपनाए जा सकते हैं. घरों में मौजूद नीम के पेड़ से 25–30 ताजी पत्तियां तोड़ लें और अच्छी तरह से धूलें. इन्हें धोकर 1 से 1.5 लीटर पानी में डालकर 10–15 मिनट तक उबालें, जब तक पानी का रंग हल्का हरा न हो जाए. इसके बाद गैस बंद कर दें और पानी ठंडा होने पर पत्तियों को छानकर अलग कर लें. पानी ठंडा होने के बाद सबसे पहले बालों को हल्का गीला कर लें. इसके बाद नीम के पत्तों के पानी को धीरे-धीरे स्कैल्प पर डालें और हल्के हाथों से 4–5 मिनट तक मसाज करें. मसाज के बाद बालों को सादे पानी से धो लें. इस नुस्खे से शैंपू की जरूरत नहीं पड़ेगी, हालांकि अगर बालों में अधिक तेल हो तो शैंपू का उपयोग कर सकते हैं. Add News18 as Preferred Source on Google सर्दियों में नीम के पानी का प्रयोग बालों में डैंड्रफ खत्म करता है. इसके साथ ही यह खुजली और फंगल संक्रमण जैसी समस्याओं से राहत देता है. यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है, स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है और बालों के झड़ने को भी रोकता है. नीम के पत्तों से बना यह लिक्विड हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल किया जा सकता है. खासकर गर्मी और सर्दी के मौसम में इसका उपयोग ज़रूरी है. यह बच्चों और बड़ों दोनों के लिए सुरक्षित है और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं, इसलिए इसे बिना किसी चिंता के इस्तेमाल किया जा सकता है. नीम की पत्तियों में एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सिर और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद हैं. इसका इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह हानिकारक भी हो सकता है. नीम के पानी का इस्तेमाल करते समय अगर बाल बहुत सूखे हों तो हल्का तेल लगा सकते हैं. पानी का इस्तेमाल ध्यान से करें ताकि यह आंखों में न जाए. रोजाना अत्यधिक उपयोग से बचें, वरना नुकसान हो सकता है. एलर्जी या संवेदनशीलता की स्थिति में पहले पैच टेस्ट करें. दवा ले रहे हों तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही नीम के पत्तों के पानी का उपयोग करें, जिससे यह सुरक्षित रहेगा और फंगल्स से बचाव भी होगा.First Published :January 16, 2026, 21:59 ISThomelifestyleशैंपू छोड़िए! इन पत्तों को उबालकर बालों में डालें, रूसी होगी एकदम गायब
aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-26-jaunuary-2025-love-career-business-not-argue-anyone – Uttar Pradesh News
Last Updated:January 26, 2026, 00:23 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों के जीवन में आज क्या-क्या…

