Uttar Pradesh

Harnandipuram Township: हरनंदीपुरम के लिए GDA ने झोंकी ताकत, हर जॉइंट सेक्रेटरी को 40-40 खसरा नंबरों की जिम्मेदारी

Last Updated:January 16, 2026, 15:53 ISTHarnandipuram Township: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने अपनी महत्वाकांक्षी हरनंदीपुरम टाउनशिप को समय पर पूरा करने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी है. उपाध्यक्ष नन्द किशोर कलाल ने जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों को 40-40 खसरा नंबरों की सीधी जिम्मेदारी सौंपी है. अधिकारी अब गांव-गांव जाकर किसानों की शंकाएं दूर करेंगे और लिखित सहमति प्राप्त करेंगे. वर्तमान में 60 हेक्टेयर का बैनामा हो चुका है और 150 हेक्टेयर पर सहमति मिल गई है. इसे अत्याधुनिक सुविधाओं वाली टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाएगा.फोटो-AIHarnandipuram Township: गाजियाबाद के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली ‘हरनंदीपुरम टाउनशिप’ को धरातल पर उतारने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) अब ‘मिशन मोड’ में आ गया है. प्रोजेक्ट में देरी की गुंजाइश को खत्म करने के लिए GDA उपाध्यक्ष नन्द किशोर कलाल ने कमान संभालते हुए अधिकारियों की सीधी जवाबदेही तय कर दी है. योजना को रफ्तार देने के लिए अब अधिकारियों की फौज सीधे किसानों के बीच जाकर उनकी शंकाओं का समाधान करेगी.

अधिकारियों को मिला टारगेट, हर हाथ 40 खसरा नंबरयोजना को समय पर शुरू करने के लिए GDA उपाध्यक्ष ने कमान सौंप दी है. प्राधिकरण के प्रत्येक जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी को 40-40 खसरा नंबरों की जिम्मेदारी दी गई है. इन अधिकारियों का मुख्य काम आवंटित खसरा नंबरों से संबंधित किसानों से संपर्क करना, उनके साथ बैठकें करना और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाना है.

फील्ड में उतरी टीम, गांव-गांव होगी बैठकेंउपाध्यक्ष के निर्देश के बाद जॉइंट सेक्रेटरी और उनकी टीमें फील्ड पर उतर गई हैं. प्रशासन का लक्ष्य है कि किसानों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया जाए. अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों की शंकाओं को दूर करेंगे और जमीन देने के लिए उनकी लिखित सहमति प्राप्त करेंगे. इस रणनीति का उद्देश्य किसी भी कानूनी या सामाजिक विवाद से बचते हुए शांतिपूर्ण तरीके से जमीन हासिल करना है.

जमीन का ताजा स्टेटस: बैनामा और सहमति की स्थितिहरनंदीपुरम योजना के लिए जमीन जुटाने का काम दो स्तरों पर चल रहा है, सीधा बैनामा (रजिस्ट्री) और किसानों की लिखित सहमति. ताजा आंकड़ों के अनुसार:

60 हेक्टेयर से अधिक: जमीन का सीधा बैनामा अब तक GDA के पक्ष में हो चुका है.150 हेक्टेयर से अधिक: जमीन के लिए किसानों ने अपनी सहमति दे दी है.प्राधिकरण का पूरा जोर अब सीधे बैनामे की संख्या बढ़ाने पर है, ताकि प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जा सके.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी टाउनशिपGDA उपाध्यक्ष नन्द किशोर कलाल ने स्पष्ट किया है कि हरनंदीपुरम को केवल एक आवासीय कॉलोनी नहीं, बल्कि एक अत्याधुनिक टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और सभी आधुनिक नागरिक सुविधाएं मौजूद होंगी. प्राधिकरण का लक्ष्य तय समय सीमा के भीतर जमीन अधिग्रहण पूरा कर धरातल पर काम शुरू करना है.About the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :January 16, 2026, 15:53 ISThomeuttar-pradeshहरनंदीपुरम के लिए GDA ने झोंकी ताकत,150 हेक्टेयर पर मिली सहमति

Source link

You Missed

Scroll to Top