Uttar Pradesh

Magh Mela 2026 LIVE: माघ मेले में आस्था का सैलाब, मकर संक्रांति पर 1.03 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई ‘पुण्य की डुबकी’, संगम तट से Live अपडेट्स

Last Updated:January 16, 2026, 08:31 ISTPrayagraj Magh Mela 2026 LIVE: हड्डियां कंपा देने वाली गलन और सर्द हवाएं भी आस्था के अडिग विश्वास को डिगा न सकीं. प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर आध्यात्मिक ऊर्जा का ऐसा संचार हुआ कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर संगम की रेती ‘मिनी इंडिया’ के रूप में जीवंत हो उठी. षटतिला एकादशी और मकर संक्रांति के दुर्लभ संयोग के बीच, बुधवार रात से शुरू हुआ स्नान का सिलसिला बृहस्पतिवार रात तक जारी रहा, जहां 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने मोक्ष की कामना के साथ पावन जल में डुबकी लगाई.Magh Mela 2026 Live Updates: हठयोग और साधना: आकर्षण का केंद्र बने ‘कांटे वाले बाबा’
संगम की रेती पर इस बार बिहार के कटिहार से आए बाबा रमेश निषाद चर्चा का विषय हैं. पिछले 43 वर्षों से वह कांटों की शैय्या पर लेटकर कठिन साधना कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए कौतूहल का केंद्र बने बाबा का संकल्प है कि जब तक काशी और मथुरा में भव्य मंदिरों का निर्माण नहीं हो जाता, उनकी यह हठयोग साधना जारी रहेगी. और पढ़ें

प्रयागराज माघ मेला 2026 लाइव: सुरक्षा के कड़े इंतजाम और हाईटेक मॉनिटरिंगमेला प्रशासन ने इस बार सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए हैं. पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार और मेलाधिकारी लगातार स्थिति का जायजा लेते रहे. सुरक्षा के लिए 12 कंपनी PAC, NDRF की 2 टीमें, ATS और बम निरोधक दस्ता (BDDS) तैनात हैं. ड्रोन और हाईटेक ट्रैफिक कंट्रोल रूम के जरिए भीड़ पर नजर रखी जा रही है. जल पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि नदी के बदलते जलस्तर के बीच कोई हादसा न हो.

Magh Mela 2026 Prayagraj: 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

प्रयागराज माघ मेले के दूसरे मुख्य स्नान पर्व पर आस्था का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला. कड़ाके की ठंड के बावजूद ब्रह्ममुहूर्त से ही संगम के सभी 24 घाटों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा. प्रशासन के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रात 8 बजे तक लगभग 1.03 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. सुबह 9 बजे धूप खिलते ही घाटों की ओर जाने वाली लाल और काली सड़कों पर तिल रखने की जगह नहीं बची थीAbout the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Prayagraj,Prayagraj,Uttar PradeshFirst Published :January 16, 2026, 07:55 ISThomeuttar-pradeshLIVE: मकर संक्रांति पर 1.03 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई पुण्य की डुबकी

Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 26, 2026

बिजनौर हनी ट्रैप कांड; सपा सभासद गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी और महिला आरोपी फरार, जानें प्रेमजाल और कौन

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र से हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज…

Scroll to Top