Last Updated:January 15, 2026, 22:56 ISTप्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र के रहने वाले अनिल सिंह दुबई से संचालित जहाज पर चीफ ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. अनिल सिंह साल 2009 से मर्चेंट नेवी में काम कर रहे हैं. अनिल की पत्नी गायत्री का आरोप है कि उनके पति पर बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.प्रतापगढ़ के अनिल सिंह को ईरान में भेजा गया जेल.प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले मर्चेंट नेवी शिप ऑफिसर अनिल सिंह को ईरान सरकार ने जेल भेज दिया है. पत्नी गायत्री सिंह ने पति को छुड़ाने के लिए पीएम मोदी और विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है. परिजनों के अनुसार कच्चा तेल स्मगलिंग के आरोप में 10 भारतीय जेल भेजे गए हैं. ईरानी सैनिकों की चेकिंग में दुबई की जहाज पकड़ी गई थी. 8 दिसंबर को ईरान ने मर्चेंट नेवी के 16 भारतीय सहित जब्त किया था MT VALIANT ROAR नाम का जहाज. बता दें कि यह जहाज दुबई से संचालित होती है.
साल 2009 से मर्चेंट नेवी में कर रहे थे कामप्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र के रहने वाले अनिल सिंह दुबई से संचालित जहाज पर चीफ ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. अनिल सिंह साल 2009 से मर्चेंट नेवी में काम कर रहे हैं. अनिल की पत्नी गायत्री का आरोप है कि उनके पति पर बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. पत्नी गायत्री ने आरोप लगाया कि ईरानी सैनिकों ने जहाज पर हमला कर जब्त करने का भी आरोप लगाया है. ईरान में जेल भेजे जाने से अनिल के परेशान परिजन सरकार से गुहार लगा रहे हैं.
प्रयागराज में रहता है परिवारईरान में चल रहे गतिरोध के बीच वहां के सैनिकों ने दुबई शिप पर हमला कर जब्त करने के बाद उस पर सवार नेवी मर्चेंट के 10 अफसरों को जेल भेज दिया है. कई दिन तक पूछताछ के बाद ईरान के सैनिकों की अनुमति पर प्रतापगढ़ के रहने वाले चीफ ऑफीसर ने परिजनों को जानकारी दी तो लोग उन्हें मुक्त कराने के लिए प्रयास करने लगे. हालांकि केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय ने इनके पत्रों का जवाब नहीं दिया है. कुंडा कोतवाली के ख़ेमी फूलपुर निवासी 50 वर्षीय अनिल कुमार सिंह मर्चेंट नेवी में चीफ अफसर हैं. उनका परिवार प्रयागराज के शांतीपुरम में रहता है.
जब लगा नहीं फोन तो घर वालों को हुआ शकइनकी कंपनी का शिप केमिकल और आयल लेकर दुबई जा रहा था. शिप पर 16 भारतीय के साथ श्रीलंका और बांग्लादेश के 1-1 अधिकारी थे. अनिल कुमार के बेटे रितुराज सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को ईरानी सैनिक चेकिंग के लिए शिप रोकने लगे. लेकिन चालक दल उन्हें आतंकी समझ आगे बढ़ गया. इस पर सैनिकों ने फायरिंग कर रोक लिया. शिप कब्जे में लेते हुए उस पर मौजूद सभी अधकारियों को बंधक बना लिया. उसके पिता से उन लोगों का संपर्क नहीं हो रहा तो वह लोग ईरान में चल रहे गतिरोध के कारण नेटवर्क की समस्या मान रहे थे. चार दिन बाद उनके पिता को फोन करने की अनुमति मिली तो उन्होंने परिवार को घटना की जानकारी दी. 8 जनवरी को उन्होंने फिर से फोन कर बताया कि उन्हें ईरान की जेल में डाल दिया गया है.
पत्नी ने लगाई सरकार से गुहाररितुराज ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद उन्होंने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय को ऑनलाइन पत्र भेजकर पिता को मुक्त कराने की मांग की. लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. अनिल कुमार की पत्नी गायत्री सिंह ने बताया कि उनके शिप को अगवा करने के बाद सभी को एक माह तक शिप पर ही रोक रखा गया था. बाद में डीजल स्मगलिंग का आरोप लगाते हुए अनिल सिंह सहित 10 लोगों को जेल में डाल दिया गया. अभी 6 लोग शिप पर ही बंधक हैं. गायत्री ने प्रधानमंत्री से अपने पति सहित अन्य सैनिकों की रिहाई करने की मांग की है.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Pratapgarh,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2026, 22:56 ISThomeuttar-pradeshयूपी के अनिल सिंह को ईरान ने भेज दिया जेल, पत्नी ने लगाई मोदी सरकार से गुहार

