Last Updated:January 15, 2026, 10:18 ISTGoogle Golden Baba: प्रयागराज माघ मेले में ‘गूगल गोल्डन बाबा’ अपनी महंगी लाइफस्टाइल और 5 करोड़ के स्वर्ण आभूषणों को लेकर सुर्खियों में हैं. कानपुर के मनोज आनंद महाराज न केवल भारी सोने-चांदी के गहने पहनते हैं, बल्कि उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए नंगे पैर रहने का कठोर संकल्प भी लिया है. चांदी के मुकुट और सोने के लड्डू गोपाल के साथ बाबा का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.Magh Mela 2026: ‘…जब तक योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, पैर में चप्पल नहीं डालूंगा.’ यह अटूट प्रण है माघ मेले में आकर्षण का केंद्र बने गूगल गोल्डन बाबा का. कानपुर से आए ये बाबा अपने अनोखे अंदाज के लिए पूरे मेले में छाए हुए हैं. सिर से पांव तक करोड़ों के स्वर्ण आभूषणों से ढके ये संत चांदी के बर्तनों में भोजन करते हैं और हाथ में सोने के ‘लड्डू गोपाल’ लिए चलते हैं. धर्म, राजनीति और वैभव का यह अद्भुत मेल इस बार संगम तट की सबसे बड़ी चर्चा बन गया है.
5 करोड़ का सोना और चांदी का मुकुट
कानपुर के रहने वाले मनोज आनंद महाराज, जिन्हें दुनिया ‘गूगल गोल्डन बाबा’ के नाम से जानती है, माघ मेले में अपनी भव्यता के लिए सुर्खियों में हैं. बाबा का दावा है कि वे अपने शरीर पर करीब 5 करोड़ रुपये की कीमत के सोने और चांदी के आभूषण धारण करते हैं. उनके दोनों हाथों में भारी कंगन, पांचों उंगलियों में देवी-देवताओं की आकृतियों वाली अंगूठियां और गले में सोने-चांदी से जड़ा शंख और रुद्राक्ष की मालाएं उनके आकर्षण को दोगुना कर देती हैं.
योगी आदित्यनाथ को PM बनाने का संकल्पगूगल गोल्डन बाबा केवल अपने आभूषणों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने एक कठोर संकल्प के लिए भी चर्चा में हैं. बाबा चांदी के बर्तन में भोजन करते हैं और उनके चांदी के मुकुट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी हुई है. बाबा ने बताया कि पहले वे 5 लाख रुपये की चांदी की चप्पल पहनते थे, लेकिन अब उन्होंने नंगे पैर रहने का प्रण लिया है. उनका कहना है कि ‘जब तक योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, तब तक वे चप्पल नहीं पहनेंगे.’
लड्डू गोपाल हैं सुरक्षा कवचकरीब 20 वर्षों से सोना पहन रहे गूगल गोल्डन बाबा ‘करौली वाले बाबा’ के अनन्य भक्त हैं. उनके पास शुद्ध सोने से बनी ‘लड्डू गोपाल’ की एक छोटी प्रतिमा है, जिसे वे हमेशा अपने साथ रखते हैं. करोड़ों का सोना पहनकर खुलेआम घूमने पर जब उनसे सुरक्षा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़ी सादगी से कहा, ‘मुझे चोरी का कोई डर नहीं है, मेरे रक्षक ये लड्डू गोपाल ही हैं.’
क्यों पहनते हैं इतना सोना?आमतौर पर साधु-संत सादगी और वैराग्य के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बाबा का तर्क अलग है. वे कहते हैं कि वे क्षत्रिय हैं और उनके पूर्वजों में सोना पहनना शौर्य, शक्ति और समृद्धि का प्रतीक रहा है. उनके लिए सोना कोई दिखावा नहीं, बल्कि उनकी परंपरा और अटूट आस्था का हिस्सा है.
श्रद्धालुओं में सेल्फी का क्रेजमाघ मेले में बाबा के शिविर में हर समय श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. लोग न केवल उनके दर्शन करने आ रहे हैं, बल्कि उनके इस अनोखे स्वरूप के साथ सेल्फी लेने के लिए भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं.About the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Prayagraj,Prayagraj,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2026, 09:56 ISThomeuttar-pradesh5 करोड़ का सोना, चांदी का मुकुट और अनोखा संकल्प, मिलिए ‘गूगल गोल्डन बाबा’ से

