Uttar Pradesh

यूपी के मौसम में हुआ भयंकर बदलाव! ठंड ने फिर दिखाया तेवर, तांडव करेगा कोहरा, IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में ठंड ने फिर अपना तेवर दिखाया है. मौसम के उतार चढ़ाव के बीच भारतीय मौसम विभाग ने फिर यूपी के कई जिलों में घने से घना कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. संभावना जताई गई है कोहरे का ये सितम अगले 24 से 48 घंटों में अभी और बढ़ेगा. उधर आईएमडी ने भी भविष्यवाणी की है कि 16 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. जिसका असर यूपी में भी देखने को मिलेगा.

राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक,15 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में जीरो विजिबिलिटी वाला घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं पूर्वी यूपी के भी कुछ हिस्सों में आज सुबह सवेरे 100 से 600 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा छाएं रहने का अनुमान है. इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी हुआ है.

आज यहां दिखेगा घना कोहरापूर्वानुमान है कि गुरुवार को सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, मुजफ्फरनगर, संभल, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर घना कोहरा नजर आएगा. हालांकि 16 जनवरी को 45 से ज्यादा जिलों में इसका कहर देखने को मिलेगा.17 जनवरी को कोहरे का ये प्रकोप और बढ़ेगा. वहीं 18 और 19 जनवरी को पश्चिमी यूपी में बारिश की भी संभावना जताई गई है.

24 घंटे बाद लखनऊ में बदलेगा मौसमराजधानी लखनऊ में 24 घंटे बाद मौसम यूटर्न लेगा. अनुमान है शुक्रवार (16 जनवरी) को लखनऊ में सुबह के वक्त कोहरा नजर आएगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं गुरुवार (15 जनवरी) को लखनऊ में आसमान साफ होगा. आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

नोएडा-गाजियाबाद में ऐसा होगा मौसमदिल्ली से सटे नोएडा में आज सुबह के समय छिछला कोहरा दिख सकता है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होगा. नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. अगले 24 घण्टे तक इसके कोई खास बदलाव के संकेत नहीं है. उधर गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया गया है.

तापमान में खास बदलाव के आसार नहींबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी के दोनों ही संभाग में फिलहाल अगले 48 घण्टों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. उसके बाद धीरे-धीरे तापमान में थोड़ा उछाल आ सकता है.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 26, 2026

गाजियाबाद: स्वर्ण जयंती पार्क को संवारने में नहीं मिल रहे पार्टनर, तीसरी बार टेंडर जारी, किराया 10 लाख से घटाकर 6 लाख किया

Last Updated:January 26, 2026, 09:45 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित स्वर्ण जयंती पार्क के निजीकरण की योजना…

authorimg
Uttar PradeshJan 26, 2026

Yuvraj Mehta Case: युवराज मौत मामले में बड़ा खुलासा, लापरवाही छिपाने में जुटे अफसर, SIT जांच में विरोधाभासी बयान!

Yuvraj Mehta Case: नोएडा के सेक्टर-150 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की कार समेत पानी में डूबने…

Scroll to Top