Last Updated:January 14, 2026, 16:54 ISTUttar Pradesh Gold Silver Rate : वेडिंग सीजन अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें हंगामा काटने लगी हैं. आज वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 1,43,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. लखनऊ में आज सोने की कीमत 1,45,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. मेरठ में इसकी भाव 1,45,850 रुपये हो गया है. चांदी 2,90,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. लोकल 18 से बात करते हुए वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी बताते हैं कि सोने-चांदी की कीमतों में जिस तरह उछाल देखा जा रहा है, बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. व्यपारी भी कंफ्यूज हैं.Uttar Pradesh Gold Silver Rate 14 January 2026 (सोना-चांदी का दाम) वाराणसी. कुछ दिनों बाद बैंड, बाजा, बारात का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन वेडिंग सीजन से पहले ही सर्राफा बाजार में तूफानी तेजी आई हुई है. आज 14 जनवरी को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतों में फिर बड़ा उछाल आया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सोना 1240 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है. वाराणसी और मेरठ में भी सोने के भाव सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. अब चांदी के भाव में भी रिकॉर्ड उछाल आया है. चांदी आज 15000 रुपये प्रति किलो तक महंगी हुई है. 14 जनवरी को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की में 1090 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के बाद उसकी कीमत 1,43,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 13 जनवरी को इसका भाव 1,42,680 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बात राजधानी लखनऊ में सोने के की करें तो आज वहां 24 कैरेट सोने के भाव में 1240 रुपये प्रति 10 ग्राम का बड़ा उछाल आया है जिसके बाद उसकी कीमत 1,45,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मेरठ में आज इसकी कीमत 1,45,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
22 कैरेट में कितना उछाल बुधवार को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 18 से लेकर 22 कैरेट सोने की कीमत में चौथे दिन भी तेजी का दौर देखने को मिला. बाजार खुलने के साथ आज 22 कैरेट सोना 1040 रुपये बढ़कर 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले 13 जनवरी को इसकी कीमत 1,30,760 रुपये थी. बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो आज उसका भाव 860 रुपये बढ़कर 1,07,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया.
चांदी का नया रिकॉर्ड बुधवार को सर्राफा बाजार में चांदी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. 15000 रुपये प्रति किलो के भारी भरकम उछाल के बाद चांदी 2,90,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. इसके पहले 13 जनवरी को इसका भाव 2,75,000 रुपये प्रति किलो था. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि सोने-चांदी के भाव में जिस तरह उछाल देखा जा रहा है उससे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. लगातार उतार चढ़ाव से व्यपारी भी कंफ्यूज हैं.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :January 14, 2026, 16:54 ISThomeuttar-pradeshचांदी एक दिन में ₹15 हजार महंगी, सोने में ₹1240 का उछाल, जानें UP के ताजा रेट

