X
मऊ की फेमस आलू टिकिया, 6 रुपये में ऐसा स्वाद, जो हर किसी को बना दे दीवाना Mau Famous Aloo Tikki: पूर्वांचल का दिल कहे जाने वाले मऊ जिले की पहचान उसकी फेमस आलू टिकिया से भी है. करारी, मसालेदार और अनोखे स्वाद वाली यह टिकिया नाश्ते से लेकर शाम की चाय तक लोगों की पहली पसंद है. बबलू कश्यप बताते है कि उबले आलू में हरी मिर्च, अदरक, धनिया, मसाले और थोड़ा बेसन या अरहर दाल पाउडर मिलाकर टिकिया तैयार की जाती है. जिससे यह बाहर से क्रिस्पी और अंदर से मुलायम रहती है. धीमी आंच पर तलते समय इसकी खुशबू दूर तक फैल जाती है. इमली और हरी चटनी के साथ परोसी जाने वाली यह टिकिया मऊ के करहा रोड पर खास पहचान रखती है. 6 रुपये की यह टिकिया स्वाद में बेमिसाल है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideosमऊ की फेमस आलू टिकिया, 6 रुपये में ऐसा स्वाद, जो हर किसी को बना दे दीवाना
Firozabad News: 10 करोड़ से जगमग होगी फिरोजाबाद की सर्विस रोड, दुधिया लाइटों के साथ ही होगा चौड़ीकरण
Last Updated:January 26, 2026, 13:49 ISTFirozabad News: फिरोजाबाद में नगर निगम शहर की सड़कों को स्मार्ट बनाने में…

