Uttar Pradesh

शराब की बोतलें, शक्तिवर्धक दवाएं.. अलीगढ़ के दो होटलों में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने 7 युवतियों समेत 15 को किया गिरफ्तार

Last Updated:January 14, 2026, 07:44 ISTAligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो होटलों पर छापेमारी कर पुलिस ने संगठित देह व्यापार के रैकेट का भड़ाफोड़ किया है. बन्नादेवी पुलिस ने मौके से 7 युवतियों और आठ पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मौके से शराब की बोतलें, शक्तिवर्धक दवाएं, मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किए हैं. ख़बरें फटाफटAligarh News: अलीगढ़ में देह व्यापार का भड़ाफोड़ अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस ने थाना बन्ना देवी क्षेत्र के दो होटलों पर छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापर के संगठित गिरोह का भड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 7 महिलाओं समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चौहान कॉम्प्लेक्स स्थित ओयो होटल और मेराकी होटल में अनुचित गतिविधियां संचालित हो रही हैं. सूचना के आधार पर थाना बन्नादेवी पुलिस ने मजिस्ट्रेट और महिला पुलिस बल के साथ विधिक प्रक्रिया के तहत दोनों होटलों पर छापेमारी की.

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. छापेमारी के दौरान दोनों होटलों में अनैतिक देह व्यापार की पुष्टि हुई, जिसके बाद थाना बन्नादेवी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. मौके से कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 7 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा और तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप, सीडी सहित अन्य डिजिटल एविडेंस को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.

होटल मालिक मुख्य अभियुक्त
पुलिस के अनुसार इस मामले में मुख्य अभियुक्त रविंद्र और राहुल हैं, जो चौहान कॉम्प्लेक्स स्थित होटल के मालिक बताए जा रहे हैं, जबकि मेराकी होटल का मालिक शुभम शर्मा है. इनके साथ अन्य सहयोगी भी इस अवैध गतिविधि में शामिल थे, जिन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया है. बरामदगी में शराब की बोतलें, बड़ी संख्या में शक्तिवर्धक दवाएं सहित अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है. एसपी सिटी ने बताया कि होटल लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है और नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर होटलों के खिलाफ अलग से कार्रवाई की जाएगी. यह भी जांच की जा रही है कि यह रैकेट किन-किन माध्यमों से संचालित किया जा रहा था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

गिरफ्तार महिलाएं दिल्ली और झारखंड से
पुलिस के अनुसार रविंद्र के खिलाफ वर्ष 2023 में पहले से एक मुकदमा दर्ज है, जबकि राहुल और शुभम शर्मा का भी आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार महिलाओं में कुछ दिल्ली, कुछ झारखंड और कुछ अलीगढ़ की निवासी बताई गई हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के गिरोहों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जांच के आधार पर आगे की अपडेट दी जाएगी.About the AuthorAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंLocation :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :January 14, 2026, 07:44 ISThomeuttar-pradeshशराब की बोतलें, शक्तिवर्धक दवाएं.. अलीगढ़ के दो होटलों में चल रहा था गंदा काम

Source link

You Missed

Scroll to Top