Last Updated:January 14, 2026, 06:42 ISTUP Live News Hindi: यूपी की इस लाइव खबर में आपको हर शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ. यहां आपको मिलेंगी यूपी की सियासी, क्राइम, विकास और सभी मुद्दों से जुड़ी खबरें.up live newsयूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहें हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…
प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. नगर कोतवाली क्षेत्र के गड़ई चकदईया इलाके में हुई इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. एनकाउंटर के दौरान एक लुटेरे अभिषेक के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 7 मोबाइल फोन, पर्स, एक बाइक और एक तमंचा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी बीते सोमवार को एक महिला से मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी, इसी दौरान मुठभेड़ हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है.
लखनऊ एसटीएफ ने जीएसटी चोरी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तारगाजियाबाद में लखनऊ एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 100 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शादाब और आलम के रूप में हुई है. एसटीएफ के अनुसार, दोनों आरोपी बोगस फर्मों के माध्यम से फर्जी तरीके से जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाकर सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा रहे थे. यह गिरफ्तारी थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र से की गई है. फिलहाल एसटीएफ दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस जीएसटी चोरी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
About the AuthorAbhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंLocation :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 14, 2026, 06:42 ISThomeuttar-pradeshLIVE: प्रतापगढ़ में पुलिस-लुटेरों के बीच मुठभेड़, GST चोरों को STF ने पकड़ा

