Last Updated:January 14, 2026, 00:08 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन कुछ मायनों में अच्छा और कुछ मायनों में थोड़ा मुश्किल भरा होगा. आज आपको धैर्य से काम करने की जरूरत है. आज आपके जिंदगी में मुश्किलें जो भी हो, इनका सामना करना होगा. ज्योतिष ने जानकारी दी है कि आज वृषभ राशि वालों का दिन कैसा रहेगा.वृषभ राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के चाल और नक्षत्रों के योग के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 14 जनवरी को माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और बुधवार का दिन है. वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार, आज अनुराधा नक्षत्र और गंड योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में संचरण कर रहे हैं. वृश्चिक राशि के स्वामी मंगलदेव हैं. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का पूरा दिन बिजनेस से लेकर लव लाइफ तक के लिए कैसा रहने वाला है.
ज्योतिषाचार्य पण्डित विकास पांडेय ने बताया कि वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ मायनों में अच्छा और कुछ मायनों में थोड़ा मुश्किल भरा होगा. आज आपको धैर्य से काम करने की जरूरत है. आज आपके जिंदगी में मुश्किलें जो भी हों, इन मुश्किलों से आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आज आप नया वाहन भी खरीद सकते हैं.शत्रुओं से संभलकर रहेंवृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहे हैं, आज उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा से काम करने की जरूरत है. हालांकि आज आपको अपने शत्रुओं पर भी नजर बनाए रखना होगा. बात नौकरी कर रहे लोगों की करें तो आज आप नए नौकरी के लिए भी प्रयास कर सकते हैं. आज आप ऑफिस में बात विवाद से भी बचें. जो लोग इन्वेस्टमेंट की सोच रहे हैं, आज वो सरकारी स्कीम जैसे टीडी, एफडी में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- 5 जनवरी को मकर संक्रांति का स्नान, जानें शुभ मुहूर्त और घर पर स्नान करते समय इन बातों को रखें ध्यान
लव लाइफ में मनमुटाव
वृषभ राशि के जातकों के लव लाइफ में आज थोड़ी मुश्किलें सामने आ सकती हैं. आज आपके पार्टनर से आपका मनमुटाव भी हो सकता है. इसलिए आज आप अपने पार्टनर से बातचीत के दौरान वाणी पर भी संयम जरूर रखें. जो लोग शादीशुदा हैं, आज वे कहीं बाहर डिनर पर भी जा सकते हैं. आज आपका शुभ रंग केशरिया और शुभ अंक 4 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें मोदक-दूर्वा घास भी जरूर चढ़ाएं. इससे आपके जीवन के सभी संकट दूर हो जाएंगे.
About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :January 14, 2026, 00:08 ISThomeastroवृषभ राशि वाले आज ध्यान दें! लव लाइफ में होगा मनमुटाव, शत्रुओं से रहें सतर्क

