Uttar Pradesh

दालमंडी में आज फिर चलेगा बुलडोजर, 11वें मकान पर कार्रवाई की तैयारी

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहें हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…

गाजायिबाद में रिश्वत लेते हुए दारोगा गिरफ्तारगाजियाबाद जिले में महिला थाने में तैनात महिला दरोगा भुवनेश्वरी को ₹45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए साहिबाबाद महिला थाने की रिपोर्टिंग चौकी से एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है.

प्रतापगढ़ में हेलिकॉप्टर उतारने के लिए बनेंगे स्थायी हेलीपैडप्रतापगढ़ जिले में माननीयों का हेलीकॉप्टर उतरने के लिए 17 ब्लॉक में बनाए जाएंगे स्थायी हेलीपैड, PWD ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा. एक हेलीपैड का अनुमानित खर्च 38 लाख रुपए आने का अनुमान है. हेलीपैड बनाने के लिए जमीन चिन्हित करने में जुटा प्रशासन. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान माननीयो का हेलीकॉप्टर उतरने में अस्थायी हेलीपैड में करोड़ों रुपए होते हैं खर्च.

खनन हादसे के पीड़ितों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडलसोनभद्र जिले में खनन हादसे के पीड़ितों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुंचा प्रतिनिधिमंडल. प्रतिनिधिमंडल में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह, भदोही विधायक जाहिद बेग , रमेश सिंह यादव और सपा के राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा शामिल रहे. पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और आर्थिक सहायता सौंपी. प्रतिनिधिमंडल द्वारा पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा. यह सहायता राशि प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से दी गई. सपा की तरफ से हादसे के वक्त भी प्रत्येक पीड़ित परिवारों को 21-21 हजार रुपए दिए गए थे.

हमार समाज अब होश में आ गया- संजय निषादनिषाद पार्टी के 13वें संकल्प दिवस कार्यक्रम में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा, ‘हमारा समाज अभी तक जो पौवा पी के अभी तक बिहोश था अब होश में आ गया है. घर घर फूलन देवी की मूर्ति लगेगी भगवान निषाद के घर-घर मूर्ति लगेगी. पहले संविधान को दलित भाई नहीं जानते थे और दलदल में थे अब जान के दलदल से बाहर निकल गए. हम लोग कई जातियों में बंटे हैं. हम लोग अलग-अलग जातियों में बटे हैं अब सिर्फ निषाद राज में रहेंगे. निषाद राज को पव्वा चाहिए या पावर.

अमेठी में 5 वारंटी अरेस्टअमेठी जिले में पुलिस ने 5 वारंटी किए अरेस्ट. गिरफ्तार 5 अभियुक्त लंबे समय से न्यायालय में नहीं हो रहे थे पेश. न्यायालय द्वारा जारी किया गया था अरेस्ट का वारंट. शिवरतनगंज थाना पुलिस ने 5 वारंटी को अरेस्ट कर न्यायालय में किया पेश.

बरेली में 30 वें उत्तरायणी मेले का शुभारंभउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल उत्तरायणी मेले का उद्घाटन और संबोधन किया. बड़ी तादाद में पर्वतीय परिवार समेत मेला में शामिल हुए. 13, 14 15 जनवरी तक उत्तरायणी मेला चलेगा. मेला में परवतियों ने उत्तराखंड की छटा को बिखेरा. उत्तरायणी मेला में अपनों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होता है.

सहारनपुर में शीतलहर का कहरसहारनपुर में शीतलहर का प्रकोप लगातार बना हुआ है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं, वहीं सबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. मौसम प्रयोगशाला के अनुसार, सहारनपुर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन और बढ़ गई है.

हापुड़ में पुलिसकर्मियों ने बचाई युवक की जानहापुड़ जिले में डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बचाई युवक की जान. मिर्गी का दौरा पड़ने से सड़क किनारे गिर गया था युवक. पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने फर्स्ट ऐड देकर बचाई जान. युवक संजय को अस्पताल में कराया भर्ती. हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर इलाके की घटना.

यूपी में पुलिस का दनादन एक्शनयूपी में कानून व्यवस्था के प्रति जीरो टॉलरेंस का दिखा असर. मेरठ में हत्या व अपहरण मामले में 48 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा, युवती को किया बरामद. मेरठ में ईंट से कूच कर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार. जौनपुर में युवती के साथ रेप करने वाले आरोपियों को कुछ ही घंटों में पुलिस ने धर दबोचा. सीएम योगी का साफ संदेश, अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को नहीं जाएगा बक्शा.

आगरा में चलती कार बनी आग का गोलाआगरा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क पर चलती एक कार अचानक आग की लपटों में घिर गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और अंदर बैठे लोगों में हड़कंप मच गया. हालात की गंभीरता को समझते हुए कार सवारों ने बिना वक्त गंवाए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना इतनी अचानक थी कि कुछ देर के लिए सड़क पर मौजूद लोग भी सहम गए. आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.

दालमंडी इलाके में आज भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक आज 11वें मकान पर हथौड़ा चल सकता है. कार्रवाई के लिए मजदूर मौके पर पहुंच चुके हैं और दोपहर 12 बजे के बाद ध्वस्तीकरण शुरू किया जा सकता है. प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बुलडोजर भी मौके पर तैनात कर दिया है. क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आगरा में SIR को लेकर डीएम की प्रेसवार्ता, रविवार को चलेगा विशेष अभियान

आगरा में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने प्रेसवार्ता कर अहम जानकारी दी. डीएम ने बताया कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, उनके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान रविवार को आगरा जिले में चलाया जाएगा. अभियान के तहत लोग अपने-अपने बूथ पर जाकर फॉर्म-6 के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे. इसके लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सभी बूथों पर BLO मौजूद रहेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि वह खुद हर बूथ की मॉनिटरिंग करेंगे ताकि अभियान सही तरीके से पूरा हो सके. साथ ही उन्होंने सभी BLO को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. डीएम ने लोगों से अपील की है कि जिनका नाम सूची में नहीं है, वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने मताधिकार को सुनिश्चित करें.

मणिकर्णिका घाट पर विकास कार्यों को लेकर विरोध, मंदिर तोड़े जाने का आरोप

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे सुंदरीकरण और विकास कार्यों को लेकर विरोध शुरू हो गया है. मंदिर टूटने का एक कथित वीडियो सामने आने के बाद घाट पर नाराजगी देखने को मिली. विरोध कर रहे लोगों और घाट पुरोहितों का आरोप है कि विकास कार्यों के दौरान मणिकर्णिका घाट पर स्थित शिवलिंग और रानी अहिल्याबाई की मूर्ति को तोड़ा गया. साथ ही कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इन कार्यों से उनकी रोजी-रोटी छिन रही है. मणिकर्णिका घाट पर इन दिनों सुंदरीकरण का काम चल रहा है. मामले को लेकर प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आरोपों की जांच की बात कही जा रही है.

कुशीनगर में अल्पसंख्यक परिवार पर बाइक सवार बदमाशों का हमला

कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र, वार्ड नंबर 11, मंगल बाजार में एक अल्पसंख्यक परिवार के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने घर पर ईंट-पत्थर फेंके और कई राउंड फायरिंग की. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची टीम ने कारतूस का खोखा बरामद किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. परिजन थाने में तहरीर देकर घटना की सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.

यूपी में बिजली मीटर की नई दरों को लेकर बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UP Power Corporation) ने बिजली मीटर की नई दरें लागू कर दी हैं. नए कनेक्शन पर मीटर की कीमत अब 2800 रुपये तय की गई है. हालांकि, नियामक आयोग द्वारा मीटर की यही दर तय करने के बावजूद, 10 जनवरी तक पुराने नियमों के तहत मीटर के नाम पर 6016 रुपये वसूले गए. 10 सितंबर से 11 जनवरी तक ऐसे 3,59,261 नए कनेक्शन दिए गए, जिनमें अधिक वसूली हुई. अब पावर कारपोरेशन को इस अतिरिक्त वसूली की रकम, यानी 116 करोड़ रुपये, ग्राहकों को वापस करनी होगी. यह कदम उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

बीजेपी की बड़ी बैठक आज, केंद्रीय मंत्री रिजिजू होंगे मौजूद

बीजेपी आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बड़ी बैठक करेगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल होंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के अलावा पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक का मुख्य एजेंडा जी राम जी बिल को लेकर रणनीति पर चर्चा करना है। यह बैठक दोपहर 12:15 बजे शुरू होगी.

बाराबंकी में प्रदेश सचिव पर सगे भतीजे ने चलाई गोली, अफसर अली घायल

बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव अफसर अली पर उनके सगे भतीजे ने गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए. यह हमला पुरानी रंजिश और संपत्ति बंटवारे को लेकर हुआ बताया जा रहा है. गोली लगने के बाद अफसर अली को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हमलावर भतीजे को तुरंत गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है.

मिर्जापुर में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, सौतेली मां और भाई की हत्या

मिर्जापुर जिले में जमीन के विवाद को लेकर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी सौतेली मां और सौतेले भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी ने सौतेली मां के शव को नहर में फेंक दिया, जबकि सौतेले भाई का शव घर के अंदर ही छोड़ दिया. घटना मड़िहान थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान घर से एक शव बरामद किया गया, जबकि नहर से सौतेली मां का शव निकाला गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह जमीन को लेकर चल रहा पुराना विवाद बताया जा रहा है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है.

मथुरा में पुलिस का ‘लंगड़ा अभियान’ तेज, महिला हत्याकांड के आरोपी मुठभेड़ में दबोचे गएमथुरा में अपराधियों के खिलाफ चल रहा पुलिस का लंगड़ा अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में रिफायनरी थाना पुलिस की महिला हत्याकांड के आरोपियों से देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि मृतका के पति ने पुलिस कार्रवाई को देखते हुए सरेंडर कर दिया.

वाराणसी में कफ सिरप कालाबाजारी मामले में बड़ी कार्रवाई

वाराणसी में अवैध कफ सिरप कारोबार को लेकर पुलिस और ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अहम आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी उस नेटवर्क की ओर इशारा करती है, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे दवा मंडी में कफ सिरप की कालाबाजारी कर रहा था. मामले में सामने आया है कि किंगपिन शुभम जयसवाल के करीबी रिश्तेदार इस अवैध धंधे में सीधे तौर पर शामिल थे. जांच के दौरान मिले फर्जी टैक्स इनवॉइस, ई-वे बिल और एक करोड़ रुपये की संदिग्ध स्लिप ने अधिकारियों को इस गिरोह तक पहुंचने में मदद की. कोतवाली थाने में पहले से दर्ज एफआईआर के आधार पर अब मामले की कड़ियां जोड़ते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 26, 2026

मरने के बाद जहन्नुम नसीब, गुनहगार पर बरसता है अल्लाह का कहर, जानें इस्लाम में गुनाह-ए-कबीरा क्या होता है?

अलीगढ़: मुस्लिम समाज के लोगों का मानना है कि इस्लाम में इंसान की ज़िंदगी को पाक और बेहतर…

authorimg

Scroll to Top