Uttar Pradesh

‘मैं IAS अफसर हूं नेपाल जा रहा’, सुन बॉर्डर पर खड़े जवानों में मची खलबली, कार के कागज देख अफसर हैरान

Last Updated:January 13, 2026, 09:26 ISTBahraich Latest News: यूपी के बहराइच में इंडोनेपाल बॉर्डर पर जो हुआ वो बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला था. यहां जवानों ने 5 लोगों को पकड़ा है. जिनमें से 1 खुद को IAS अफसर बता रहा था. यह सभी इनोवा कार में सवार थे. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला. पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर. बहराइच: यूपी के बहराइच में इनोवा कार से कुछ लोग नेपाल जा रहे थे, जब बॉर्डर पर उन्हें रोका गया तो उसमें से एक ने कहा कि मैं IAS अफसर हूं. यह सुन वहां खलबली मच गई. इतने में सशत्र सीमा बल के अफसरों ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि यह कोई IAS अधिकारी नहीं है बल्कि झूठ बोलकर बॉर्डर पार करने की फिराक में है. जब इनोवा कार के कागज चेक किए तो वह आरोपी की पत्नी के नाम थे.

दरअसल नेपाल में खुलेआम कसीनो का कारोबार चल रहा है. जिस कारण हर रोज सैकड़ो की संख्या में भारतीय इंडोनेपाल बार्डर पार करके नेपाल पहुंचते है और अपने पैसों की बाजी लगाते है. बहराइच में कल लखनऊ निवासी 5 लोग जो अपनी गाड़ी पर लाल नीली बत्ती लगाकर हूटर बजाते हुए इंडोनेपाल बार्डर पार करने की फिराक में थे. लेकिन बार्डर पर मुस्तैद सशत्र सीमा बल के जवानों ने उन्हें पूछताछ में दबोच लिया. उनके पास से भारी मात्रा में कैश और आरोपियों ने कसीनो में जुआ खेलने की बात कबूली है. रुपईडीहा पुलिस ने सभी पांचो आरोपियों पर केस दर्ज कर दिया और उन्हें जेल भेज दिया है.

लखनऊ निवासी धर्मेंद्र सिंह अपने 5 साथियों के साथ एक इनोवा कार से बहराइच होते हुए रुपईडीहा बार्डर से नेपाल जाने के फिराक में थे. बार्डर पर चेकिंग के दौरान सशत्र सीमा बल के जवानों ने पुछताछ की तो उन्होंने अपने आप को उत्तर प्रदेश सचिवालय में IAS अधिकारी बताया, लेकिन मुस्तैद एजेंसियों को जब शक हुआ तो उन्होंने गहनता से पूछताछ की, तब जाकर पोल खुली.

मुख्य आरोपी धर्मेंद्र ने बताया की वह अपने और चार साथी शुभम बाजपेई, अनमोल सिंह, संचित सिंह और स्वप्नल सहाय के साथ नेपाल में संचालित कसीनो जुआ खेलने जा रहे थे. धर्मेंद्र ने पुलिस को IAS होने की कहानी भी बताई. उंसने बताया की उंसने रौब गांठने के लिए ऐसा किया है, और इनोवा गाड़ी उसकी पत्नी के नामपर दर्ज है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया है और पांचो आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है. लेकिन इंडोनेपाल बार्डर पर यह पहला मामला नही है. इससे पहले भी लोग लाखों की करेंसी के साथ पकड़े ज चुके है. रुपईडीहा बार्डर से हर रोज सैकड़ो व्यक्ति बॉर्डर पार करते है और बार्डर के उस पार कसीनो की खड़ी गाड़ियों में बैठकर नेपाल के कसीनो में अपनी किस्मत को आजमाते है.About the AuthorAbhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंLocation :Bahraich,Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :January 13, 2026, 09:26 ISThomeuttar-pradesh’मैं IAS अफसर हूं नेपाल जा रहा’, सुन बॉर्डर पर खड़े जवानों में मची खलबली

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 26, 2026

मरने के बाद जहन्नुम नसीब, गुनहगार पर बरसता है अल्लाह का कहर, जानें इस्लाम में गुनाह-ए-कबीरा क्या होता है?

अलीगढ़: मुस्लिम समाज के लोगों का मानना है कि इस्लाम में इंसान की ज़िंदगी को पाक और बेहतर…

authorimg

Scroll to Top