Sports

भारतीय महिला हॉकी टीम उलटफेर का शिकार, जापान ने 2-0 से दी मात| Hindi News



नई दिल्ली: गत चैम्पियन भारत को रविवार को यहां महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पूल ए के दूसरे मैच पूल ए में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान से 0-2 से उलटफेर का सामना करना पड़ा. जापान ने नागा यूरी (दूसरे मिनट) और साकी तनाका (42वें मिनट) के गोल से भारतीयों को चौंका दिया.
धीमी शुरुआत पड़ी महंगी
भारतीय खिलाड़ियों को धीमी शुरुआत करना महंगा पड़ा क्योंकि जापान ने दूसरे मिनट में नागाई यूरी के गोल से बढ़त हासिल कर ली. एक गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक रवैया अपनाया पहले क्वार्टर में दो पेनल्टी कार्नर हासिल किए लेकिन दोनों को गोल में बदलने में नाकाम रहे.
जापान ने दी मात
जापान ने इसके बाद अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत किया और भारतीय कई मौके बनाने के बाद भी गोल करने में नाकाम रही. जापान ने इसके बाद 42वें मिनट में दूसरा गोल कर भारतीयों को पूरी तरह से चौका दिया. भारतीय टीम ने इसके बाद आक्रामक खेल दिखाया और फिर से दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल की लेकिन खिलाड़ी दोनों को गोल में बदलने में नाकाम रहे.
जापान पहुंचा टॉप पर
जापान अब पूल ए में दो मैचों में इतने ही जीत के साथ शीर्ष पर है, जबकि भारत अपने पहले मैच में मलेशिया पर 9-0 से जीत दर्ज करने के बाद दूसरे स्थान पर है. भारत का अगला पूल मैच सोमवार को सिंगापुर से होगा. दोनों पूलों से शीर्ष दो टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

सफलता की कहानी: अचार ने बदल दी इस महिला की किस्मत! आज घर बैठे कर रही तगड़ी कमाई, स्वाद के दीवाने हुए लोग – उत्तर प्रदेश समाचार

गोंडा की ऊषा तिवारी ने घर से अचार बनाकर कारोबार शुरू किया, अब 12-15 तरह के अचार बनाती…

Scroll to Top