Uttar Pradesh

नेपाल से सायरन बजाते हुए आ रहे थे युवक, जवानों को लगा कि आ गए साहब, झांककर देखा तो निकले ड्राइवर

Last Updated:January 12, 2026, 18:08 ISTपूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने बताया के नोट की गड्डी में जो चिप लगी है, उसका इस्तेमाल कैसिनो में जुआ खेलने में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इन युवकों की इस बात पर भरोसा ना करते हुए गाड़ी के साथ साथ चिप लगी नोट की गड्डी को भी कब्जे में लिया गया है उसे जांच के लिए भेजा जाएगा जिससे ये पता चल सके के इस चिप का क्या इस्तेमाल होता है.बहराइच में पकड़े गए पांच युवक.बहराइचः इंडो-नेपाल के रूपईडीहा बॉर्डर की खुली सीमा पर तैनात एसएसबी के चेकिंग प्वांइट पर एक तेज रफ्तार लाल बत्ती लगी इनोवा गाड़ी, जिस पर भारत सरकार लिखा था. साथ ही सायरन बजाती हुई ये इनोवा गाड़ी, जब बैरियर को क्रॉस करने की कोशिश करने लगी तो वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी रोक ली और गाड़ी में सवार युवकों से पूछताछ शुरू कर दी. चेकिंग प्वांइट पर मौजूद जवानों को पहले लगा की गाड़ी में कोई अधिकारी बैठा होगा. लेकिन गाड़ी में जो युवक बैठे थे. वह कोई अधिकारी नहीं थे, वो तो वाहन प्रोवाइडर थे, जो कि सरकारी विभागों में गाड़िया किराए पर देते हैं.

नोट की गड्डी में लगी थी चिपपकड़े गए इन युवकों के पास कुछ रुपए मिले हैं और उस नोट की गड्डी में एक चिप लगी है, जिसे देखकर एसएसबी के जवान हैरान रह गए और अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने बताया के नोट की गड्डी में जो चिप लगी है, उसका इस्तेमाल कैसिनो में जुआ खेलने में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इन युवकों की इस बात पर भरोसा ना करते हुए गाड़ी के साथ साथ चिप लगी नोट की गड्डी को भी कब्जे में लिया गया है उसे जांच के लिए भेजा जाएगा जिससे ये पता चल सके के इस चिप का क्या इस्तेमाल होता है.

रविवार को पकड़े गए पांच युवकदरअसल, यूपी के बहराइच जिले के थाना रूपईडीहा से सटी हुई इंडो-नेपाल बॉर्डर की खुली सीमा है और इस सीमा पर एसएसबी का चेकिंग प्वांइट है. जहां हर किसी की पहचान वा सामान चेकिंग होती है. उसके बाद ही उसे भारत से नेपाल वा नेपाल से भारत आने जाने दिया जाता है. बताया जा रहा है के रविवार रात रूपईडीहा बर्डर पर एसएसबी जवानों ने उत्तर प्रदेश शासन लिखी कार को बार्डर पर रोक ली.

पुलिस के हवाले कर दिए गए युवकइसके बाद उस गाड़ी की जांच की, जिसमें इनोवा गाड़ी में लाल बत्ती जलाए, हूटर बजाते हुए कार में सवार 5 युवक बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल जाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें एसएसबी ने रोक लिया और इनके पास से दो लाख से अधिक नगद रकम मिली है. साथ पकड़े गए इन नोट की गड्डी में एक संदिग्ध चिप लगी हुई है, जिसके बाद बार्डर इलाके में मौजूद तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने इन युवकों से पूछताछ के बाद सभी को किया पुलिस के हवाले कर दिया है.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :January 12, 2026, 18:03 ISThomeuttar-pradeshनेपाल से सायरन बजाते हुए आ रहे थे युवक, जवानों को लगा कि आ गए साहब, देखा तो…

Source link

You Missed

Kolkata Warehouse Fire Kills 7
Top StoriesJan 26, 2026

Kolkata Warehouse Fire Kills 7

Kolkata: Seven persons were killed while 20 others went missing after a devastating fire broke out at a…

Scroll to Top