Sports

KL Rahul के कप्तान बनने से कतई खुश नहीं होगा ये प्लेयर! पूरे दौरे पर रखा टीम से बाहर| Hindi News



नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इस वक्त खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है. भारत ये सीरीज पहले ही 2-0 से गंवा चुका है. इस मैच में एक बार फिर से कुछ खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठाया जा रहा है. कप्तान केएल राहुल एकबार फिर से फैंस के निशाने पर हैं. राहुल ने इस मैच में एकबार फिर से ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौका नहीं दिया और अगर ऐसे ही चलता रहा तो इस खिलाड़ी का करियर बेंच पर बैठे-बैठे ही कट जाएगा. 
गायकवाड़ को नहीं मिला मौका
कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पूरी सीरीज में ही ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौका नहीं दिया. पहले दो मैचों में गायकवाड़ को मौका ना मिलने के बाद उम्मीद थी कि तीसरे मैच में राहुल उन्हें जरूर ओपनिंग की जिम्मेदारी देंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 24 साल के इस ओपनर को अभी तक भारतीय टीम के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया. आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में कमाल दिखाने वाले इस प्लेयर के साथ ये सरासर नाइंसाफी हो रही है. 

राहुल ने किए चार बदलाव 
कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया में चार बड़े बदलाव किए हैं. भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव और दीपक चाहर को मौका मिला है. इतने बदलाव होने के बाद भी ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) को मौका नहीं दिया गया. उनकी जगह एक बार फिर से शिखर धवन को मौका मिला. बता दें कि शिखर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन फिर भी उन्हें एक चांस दे दिया गया. 
आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल (IPL) में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का प्रदर्शन कमाल का रहा था. गायकवाड़ ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और वो ऑरेंज कैप के विनर भी थे. इसके अलावा इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में भी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. बता दें कि इस स्टार खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था. इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी को मौका ना मिलना वाकई समझ से परे हैं. 
तीसरे मैच की प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर. 



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

1 BHK या 2 BHK फ्लैट: आपका सही विकल्प कौन सा है और इसे लेने के लिए क्या करना जरूरी, जानिए पूरा प्रोसेस

वन-बीएचके फ्लैट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं: थर्ड फ्लोर 17,30,860, सेकेंड फ्लोर 17,45,860, फर्स्ट फ्लोर 17,60,860…

Scroll to Top