नई दिल्ली: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज जीत के साथ किया था, लेकिन टीम इंडिया उस लय को बरकरार नहीं रख पाई. इसके कई कारण रहे. टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी हार का मुंह देखना पड़ा है. वनडे सीरीज की कमान कप्तान केएल राहुल के हाथों में थी. राहुल ने कई घातक खिलाड़ियों को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है. साउथ अफ्रीका टूर के बाद रोहित शर्मा वापस आ जाएंगे और उनके वापस आते ही कुछ खिलाड़ियों की जगह टीम इंडिया में पक्की हो सकती है. इन प्लेयर्स को राहुल ने खेलने का मौका नहीं दिया है.
राहुल बने थे कप्तान
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था. वहीं, राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले और दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पीठ में खिंचाव के कारण दूसरा मैच नहीं खेले थे. ऐसे में राहुल की ही कप्तानी में टीम को टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा का वापस आना तय है ऐसे में राहुल से कप्तानी छीन ली जाएगी. रोहित के वापस आते ही एक खिलाड़ी की जगह टीम इंडिया में पक्की हो सकती है.
इस खिलाड़ी की होगी जगह पक्की!
केएल राहुल ने पहले और दूसरे वनडे मैच में ईशान किशन जैसे धाकड़ बल्लेबाज को मौका नहीं दिया जबकि इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर एकदम से धराशाही हो गया था. ईशान हमेशा से ही अपनी आतिशी पारी के लिए जाने जाते हैं उन्होंने पहले भी अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं. ये खिलाड़ी हमेशा से ही रोहित शर्मा का खास माना जाता है. ईशान किशन जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं उनके पास वह काबिलियत है कि वो सफेद गेंद के क्रिकेट में कमाल कर सकते हैं.
रोहित देंगे मौका
ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं, जिसके कप्तान रोहित शर्मा हैं. कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा खुद कह चुके हैं किशन में बहुत ही प्रतिभा है. ईशान किशन चंद गेंदों में ही मैच का नक्शा बदल देते हैं. उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बहुत ही रन बनाए हैं. ईशान के पास सबसे बड़ा बेनिफिट ये है कि वो किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर बैटिंग कर सकते हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल किया गया था, जहां विराट कोहली ने उनसे ओपनिंग कराई थी. ईशान किशन ने हर मैदान पर तूफानी तरीके से रन कूटे हैं. कई लोग उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से कम्पेयर करते हैं.
ऋषभ पंत की वजह से नहीं मिल रही जगह
सेलेक्टर्स और कप्तान ने ऋषभ पंत को बहुत ही ज्यादा मौके दिए हैं. पंत की वजह से ईशान किशन को नजरअंदाज किया जाता रहा है. ईशान किशन 2016 अंडर 19 टीम के कप्तान थे, जबकि पंत इस टीम के उपकप्तान थे. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी पंत से कहीं बेहतर है. सफेद गेंद के क्रिकेट में ईशान बड़े पावर हिटर माने जाते हैं. वह क्रीज पर आते ही गेंदबाजों पर अपनी बल्लेबाजी के द्वारा आक्रमण कर देते हैं.
Asfura wins Honduras presidential election with Trump endorsement
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nasry Asfura has won the 2025 Honduras presidential election, delivering…

