नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों का आखिरी मुकाबला आज केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. पहले मैच में भारतीय टीम को 31 रन से और दूसरे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारतीय टीम क्लीन स्वीप बचाने के इरादे से उतरेगी. अब से कुछ देर बाद टॉस होगा.
विराट-राहुल पर रहेंगी निगाहें
पहले दो मैचों में भारतीय मिडिल ऑर्डर बुरी तरीके से फेल रहा है. ऐसे में सभी की निगाहें सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान केएल राहुल पर होंगी. कोहली पिछले मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. अगर भारतीय टीम के ये मैच जीतना है, तो बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि श्रेयस अय्यर को खेलते हैं या फिर उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है.
गेंदबाजी में हो सकते हैं बदलाव
पिछले दो मैचों में भारतीय गेंदबाजी लय में नजर नहीं आई. जसप्रीत बुमराह ने ही कई अच्छे स्पैल फेंके, उनके अलावा सभी बॉलर्स जूझते नजर आए. भुवनेश्वर कुमार ने मैच में खूब रन लुटाए. ऐसे में कैप्टन केएल राहुल दीपक चाहर या मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. केपटाउन की पिच हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मददगार रही है. ऐसे में राहुल चार फास्ट बॉलर्स के साथ उतर सकते हैं.
दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत -केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका-क्विंटन डी कॉक, जे. मलान, एडन मर्करम, आर. वी. दुसेन, तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ए. फेलल्युकवाओ, मार्को जेनसन, केशव महाराज, टी. शम्सी, लुंगी नगिदी.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…